ADVERTISEMENTREMOVE AD

UP: मथुरा में इंडियन ऑयल रिफाइनरी में लगी आग, किसी प्रकार की जनहानि नहीं

Today's Breaking News Live: देश और दुनिया की तमाम खबरों के LIVE अपडेट यहां पढ़िए.

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

Today's Breaking News in Hindi Live Updates: देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए पढ़ें क्विंट हिंदी का लाइव ब्लॉग. विदेश की कोई खबर हो या देश की राजनीति में कोई हलचल, मनोरंजन की दुनिया से लेकर खेल तक सबकुछ एक जगह पर.

कर्नाटक विधासनभा चुनाव (Karnataka Election 2023) में कांग्रेस ने 224 में से 135 सीटों पर जीत दर्ज की है. वहीं BJP सिर्फ 66 सीटों पर सिमट गई. पिछले 34 साल में राज्य में कांग्रेस की यह सबसे बड़ी जीत है.

कर्नाटक चुनाव के नतीजे आने के बाद बसवराज बोम्मई ने शनिवार को सीएम पद से इस्तीफा दे दिया है. इसके साथ ही उन्होंने हार की जिम्मेदारी भी ली है.

भारतीय ओलंपिक संघ (IOA) ने भारतीय कुश्ती महासंघ (WFI) के सभी निवर्तमान अधिकारियों के कामकाज पर रोक लगा दी है. IOA ने इसको लेकर एक ऑर्डर भी जारी किया है.

साइक्लोन मोका आज बांग्लादेश के कॉक्स बाजार और म्यांमार के सित्तवे शहर के बीच लैंडफॉल करेगा. मौसम विभाग के मुताबिक, त्रिपुरा और मिजोरम में भारी बारिश की संभावना है.

IPL 2023 में आज दो मुकाबले खेले जाएंगे. पहला मुकाबला राजस्थान और बेंगलुरु के बीच होगा. वहीं दूसरा मुकाबला चेन्नई और कोलकाता के बीच खेला जाएगा.

स्नैपशॉट
  • कर्नाटक में कांग्रेस को 135 सीटें, बीजेपी 66 पर सिमटी

  • बेंगलुरु में आज होगी कांग्रेस विधायक दल की बैठक

  • तुर्किये में आज राष्ट्रपति और संसदीय चुनाव के लिए वोटिंग

  • IPL में राजस्थान-बेंगलुरु और चेन्नई-कोलकाता के बीच मुकाबला

11:16 PM , 14 May

उत्तर प्रदेश: मथुरा में इंडियन ऑयल रिफाइनरी में लगी आग

उत्तर प्रदेश: मथुरा में इंडियन ऑयल रिफाइनरी में आग लगी. दमकल की गाड़ियां मौके पर मौजूद हैं. FSO नरेश कुमार सिंह ने कहा, "सूचना मिलते ही पुलिस और लगभग 6 दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची. आग नियंत्रण में है. आंधी आने के कारण आग काफी बढ़ गई थी. किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है."

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

ADVERTISEMENTREMOVE AD
11:13 PM , 14 May

CSK VS KKR Result: कोलकाता नाइट राइडर्स ने CKS को 6 विकेट से हरा दिया.

10:43 PM , 14 May

पहलवानों को विरोध प्रदर्शन खत्म करना चाहिए: अनुराग ठाकुर

हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर में पहलवानों के विरोध प्रदर्शन पर केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा, "कमेटी का गठन किया गया और उनकी समस्याओं को भी सुना गया. भारतीय ओलंपिक संघ (IOA) द्वारा कुश्ती महासंघ के दिन-प्रतिदिन के कामकाज को शुरू करने के लिए एक तदर्थ समिति का गठन किया गया है. एथलीटों के लिए ट्रायल भी शुरू हो गए हैं."

मंत्री ने आगे कहा, "सुप्रीम कोर्ट ने अपना फैसला सुना दिया है. दिल्ली पुलिस ने भी प्राथमिकी दर्ज की है और बयान दर्ज कर रही है. मजिस्ट्रेट भी बयान दर्ज कर रहे हैं. उन्हें हमारी कानून व्यवस्था पर विश्वास होना चाहिए और अपना विरोध समाप्त करना चाहिए."

10:40 PM , 14 May

भारत में नफरत का कोई स्थान नहीं है: अनुराग ठाकुर

केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा, "वे (कांग्रेस) नफरत अपने दिल और दिमाग में ना रखें. भारत में नफरत का कोई स्थान नहीं है. बीजेपी सबका साथ, सबका विकास, सबका प्रयास और सबका विश्वास, इसी मूल मंत्र के साथ काम करती है. जिस ऊंचाई पर हम कर्नाटक राज्य को पहुंचाकर आए, अब उनके सामने चुनौती होगी कि उससे आगे क्या करेंगे."

ADVERTISEMENTREMOVE AD

Published: 14 May 2023, 7:59 AM IST
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×