Today's Breaking News in Hindi Live Updates: दुनिया भर की न्यूज हो या देश की राजनीति में कोई हलचल, मनोरंजन की दुनिया से लेकर खेल तक सबकुछ एक जगह पर.
देश के कई इलाकों में आज भी मकर संक्रांति का त्योहार मनाया जा रहा है. इस मौके पर श्रद्धालुओं ने गंगा में डुबकी लगाई. यूक्रेन और रूस के बीच जंग जारी है. रूस के ताजा हमले में यूक्रेन में 12 लोगों की मौत हो गई है. भारत और श्रीलंका के बीच ODI सीरीज का आज तीसरा और अंतिम मैच दोपहर 1.30 बजे से खेला जाएगा. PM नरेंद्र मोदी ने सिकंदराबाद और विशाखापत्तनम के बीच वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाई. संतोख सिंह चौधरी का राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया. नेपाल के पोखरा अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर 72 सीटों वाला यात्री विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया है. विमान में 68 यात्री मौजूद थे.
नेपाल के पोखरा अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर 72 सीटों वाला यात्री विमान दुर्घटनाग्रस्त
PM नरेंद्र मोदी ने सिकंदराबाद और विशाखापत्तनम के बीच वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाई
भारत और श्रीलंका के बीच ODI सीरीज का तीसरा और अंतिम मैच आज
CBI मुझे फंसाने की कोशिश कर रही, हैश वैल्यू दिए बिना कंप्यूटर जब्त किया: सिसोदिया
दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने अपने कार्यालय पर CBI के छापे के मद्देनजर रविवार को पूरी कवायद को द्वेषपूर्ण कृत्य करार दिया. उन्होंने कहा कि उनके सचिव को एक हस्तलिखित नोटिस दिया गया और सम्मेलन कक्ष से एक कंप्यूटर को जब्त कर लिया गया.
सिसोदिया ने एक बयान में कहा कि...
CBI दुर्भावनापूर्ण तरीके से मुझे फंसाने की कोशिश कर रही है. हैश वैल्यू दिए बिना कंप्यूटर को जब्त कर लिया है. मुझे स्पष्ट आशंका है कि सीबीआई ने गोपनीय दस्तावेजों को नष्ट करने के लिए कंप्यूटर को जब्त कर लिया है. सीपीयू में फाइलों को इम्प्लांट कर मुझे झूठा फंसाने के लिए, क्योंकि चार्जशीट में मेरा नाम नहीं है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
MP के खरगोन में बस पलटने से 3 की मौत, 47 घायल- पुलिस
मध्य प्रदेश के खरगोन जिले में तेज रफ्तार निजी बस पलटने से 3 लोगों की मौत गई. मध्य प्रदेश पुलिस ने जानकारी दी है कि इस हादसे में 3 लोगों की मौत के साथ ही 47 लोग घायल भी हुए हैं.
आखिरी वक्त तक नहीं हुआ गोल, भारत और इंग्लैंड के बीच मैच ड्रा
हॉकी विश्वकप 2023 का अपना दूसरा मुकाबला भारत ने इंग्लैंड के साथ खेला. जहां, मैच ड्रा पर खत्म हुआ. ये मैच राउरकेला के बिरसा मुंडा अंतरराष्ट्रीय हॉकी स्टेडियम में खेला गया. भारत ने पहले मुकाबले में स्पेन को 2-0 से हराकर जीत के साथ शानदार शुरुआत की थी.
भारत और इंग्लैंड कुल 22 बार आमने-सामने हो चुके हैं. इसमें 10 बार भारत ने और 7 बार इंग्लैंड ने जीत दर्ज की है. जबकि, 5 मैच ड्रा पर रहे हैं.
वहीं, भारत और इंग्लैंड हॉकी विश्व कप के इतिहास में अब तक कुल 8 बार आमने-सामने हुए हैं. इनमें भारत ने 3 बार (1975, 1982 और 1994 में) जीत दर्ज की है, जबकि इंग्लैंड ने 4 बार (2002, 2006, 2010 और 2014 में) जीत दर्ज की है. एक मैच 1978 में ड्रॉ रहा था.
ग्रुप D में शामिल भारत प्वाइंट टेबल में दूसरे स्थान पर है. वहीं, इंग्लैंड पहले स्थान पर है. ग्रुप में शीर्ष रहने वाली टीम सीधे क्वार्टरफाइनल में पहुंचेगी.
भारतीय टीम:
हरमनप्रीत सिंह (कप्तान), अमित रोहिदास (उपकप्तान), अभिषेक, मनदीप सिंह, ललित उपाध्याय, सुरेंदर कुमार, मनप्रीत सिंह, हार्दिक सिंह, जरमनप्रीत सिंह, कृष्ण बहादुर पाठक, नीमल संजीप एक्सेस, पीआर श्रीजेश, नीलाकांत शर्मा, शमशेर सिंह, वरुण कुमार, आकाशदीप सिंह, विवेक सागर प्रसाद, सुखजीत सिंह.
बिहार में नहीं टूटेगा महागठबंधन, कौन क्या कह रहा ये सवाल नहीं: तेजस्वी यादव
बिहार में महागठबंधन के टूटने के सवाल पर डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने कहा कि "महागठबंधन टूटने का सवाल ही पैदा नहीं होता है, तरह-तरह की बातें चलाई जा रही हैं. कौन क्या कह रहा है नहीं कह रहा है यह सवाल नहीं है, मुद्दे की बात होनी चाहिए."