ADVERTISEMENTREMOVE AD

बिहार के महनार में सड़क किनारे बस्ती में घुसा अनियंत्रित ट्रक, 10 लोगों की मौत

Today's Breaking News Live: देश और दुनिया की तमाम खबरों के LIVE अपडेट यहां पढ़िए.

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

Today’s Breaking News in Hindi: देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए पढ़ें लेटेस्ट अपडेट, दुनिया भर की न्यूज हो या देश की राजनीति में कोई हलचल, मनोरंजन की दुनिया से लेकर खेल तक सबकुछ एक जगह पर. गुजरता चुनाव में आज से माहौल गर्म होने जा रहा है. पीएम मोदी गुजरात दौरे पर हैं. हिंदी सिनेमा की मशहूर एक्ट्रेस तबस्सुम का निधन हो गया. खेल की बात करें तो आज से कतर में फीफा विश्व कप का आगाज होने जा रहा है. भारत और न्यूजीलैंड के बीच सीरीज का दूसरा T20 मैच भी खेला जा रहा है.

स्नैपशॉट
  • गुजरात में पीएम मोदी की चुनावी रैलियां

  • कांग्रेस छोड़ महाबल मिश्रा AAP में शामिल हुए

  • कतर में फीफा विश्व कप का आगाज आज

  • भारत और न्यूजीलैंड के बीच दूसरा T20 मैच

10:59 PM , 20 Nov

इक्वाडोर के कप्तान वालेंसिया ने मेजबान कतर के खिलाफ फीफा विश्व कप 2022 का पहला गोल किया. इक्वाडोर हाफ टाइम तक मेजबान कतर के खिलाफ 2-0 से आगे है. इक्वाडोर के लिए दोनों गोल कप्तान एनर वेलेंसिया ने किए हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

ADVERTISEMENTREMOVE AD
10:19 PM , 20 Nov

बिहारः महनार में सड़क किनारे बस्ती में घुसा ट्रक, कम से 7 लोगों की मौत

बिहार के वैशाली जिले के महनार में बड़ा हादसा. सड़क किनारे बस्ती में एक ट्रक के घुसने से कम से कम 7 लोगों की मौत की सूचना है और कई लोगों के घायल होने की आशंका जताई जा रही है.

10:13 PM , 20 Nov

आदिवासी और 'वनवासी' में अंतर होता, PM मोदी के भाषण पर राहुल गांधी की प्रतिक्रिया

राहुल गांधी ने कहा कि मैंने प्रधानमंत्री जी का एक भाषण सुना. उन्होंने एक नया शब्द (आदिवासियों के लिए) इस्तेमाल किया 'वनवासी'. इन दोनों शब्द का मतलब बिलकुल अलग है. 'आदिवासी' कहता है कि आप लोग हिंदुस्तान के असली मालिक हो 'वनवासी' कहता है कि आप जंगल में रहते हो. इसका मतलब कि 'वनवासी' शहर में नहीं हर सकता, 'वनवासी' हवाई जहाज में नहीं उड़ सकता, उनका बेटा इंजीनियर नहीं बन सकता, उनकी बेटी डॉक्टर नहीं बन सकती.

9:53 PM , 20 Nov

मंगलुरु ऑटोरिक्शा विस्फोटः सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश- आलोक कुमार, ADGP, कर्नाटक

कर्नाटक के ADGP आलोक कुमार ने मंगलुरु ऑटोरिक्शा विस्फोट स्थल का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि "यह एक कम तीव्रता का आईईडी विस्फोट था. इलाके में सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश की गई थी और इसे टाल दिया गया था. अभी हमारे पास कोयंबटूर विस्फोट से संबंधित इस विस्फोट का सुझाव देने के लिए कोई जानकारी नहीं है."

ADVERTISEMENTREMOVE AD

Published: 20 Nov 2022, 7:47 AM IST
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×