IPL 2022: रोमांचक मुकाबले में जीता गुजरात
IPL के 40वें मैच में गुजरात ने हैदराबाद को पांच विकेट से हरा दिया है. आखिरी ओवर में GT को जीत के लिए 22 रन चाहिए थे. राशिद और तेवतिया ने ओवर में चार छक्के लगाकर टीम को जीत दिला दी. राशिद ने 11 गेंद में 33 रन और तेवतिया ने 21 गेंद में 40 रन बनाए.
गुजरात को जीत के लिए चाहिए 6 बॉल में 22 रन
गुजरात को आखिरी ओवर में जीत के लिए 22 रनों की दरकार है. क्रीज पर राहुल तेवतिया और राशिद खान मौजूद हैं. तेवतिया से एक बार फिर टीम को चमत्कार की उम्मदी है.
गुजरात के खिलाफ उमरान की घातक गेंदबाजी, 5 विकेट झटके
आईपीएल 2022 में भारतीय युवा अपना जलवा दिखा रहे हैं. इसी लाइन में हैं जम्मू कश्मीर से आने वाले तेज गेंदबाज उमरान मलिक, उन्होंने गुजरात टाइटंस के खिलाफ उन्होंने 4 ओवर में मात्र 25 रन देकर पांच विकेट चटकाए. जिनमें से चार खिलाड़ियों को उन्होंने बोल्ड किया. कश्मीर के एक छोटे से गांव से आने वाले उमरान मलिक 150 की गति से ज्यादा तेज गेंदबाजी करते हैं.
IMD ने दिल्ली के लिए 'येलो अलर्ट' जारी किया
IMD के मुताबिक भारत में अगले 5 दिनों तक लोगों को लू का सामना करना पड़ेगा. भीषण गर्मी को देखते हुए IMD ने दिल्ली के लिए 'येलो अलर्ट' जारी किया है.
IPL 2022: गुजरात का तीसरा विकेट गिरा, साहा आउट
गुजरात का तीसरा विकेट गिर चुका है. सलामी बल्लेबाज ऋद्धिमान साहा 38 गेंदों में 68 रन की तूफानी पारी खेलकर पवेलियन लौटे. उमरान मलिक ने उनका विकेट झटका.