देश में इन दिनों राजनीति से लेकर खेल के क्षेत्र तक खबरों का बाजार पूरी तरह गर्म है. शेयर मार्केट में बड़ी उथल-पुथल जारी है, निवेशकों के लाखों-करोड़ों डूब रहे हैं. इन सब से इतर नूपुर शर्मा विवाद खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है. ऐसी ही तमाम खबरों के लाइव अपडेट के लिए आप क्विंट हिंदी के इस ब्लॉग के साथ जुड़े रहें.
30 जून से शुरू होगी अमरनाथ यात्रा
इंदौर कलेक्ट्रेट में तलवार लेकर घूसे दो लोग
अगरतला में इंटर्न डॉक्टर वेतन बढ़ोतरी को लेकर कर रहे प्रदर्शन
रूस और बेलारुस के एथलीटों को मिलेगी यूएस में शामिल होने की अनुमति
यूएस टेनिस एसोसिएशन (USTA) का कहना है कि वह रूस और बेलारूस के व्यक्तिगत एथलीटों को 2022 यूएस ओपन में भाग लेने की अनुमति देगा, लेकिन केवल एक न्यूट्रल फ्लैग के साथ.
बता दें कि यूएसटीए अन्य टेनिस संस्थाओं के साथ, आईटीएफ से रूसी और बेलारूसी टेनिस संघों पर प्रतिबंध लगाने का समर्थन करता है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
महाराष्ट्र के मंत्री अनिल परब को मनी लॉन्ड्रिंग केस में ईडी ने तलब किया
ईडी ने कथित मनी लॉन्ड्रिंग केस में शिवसेना नेता और महाराष्ट्र के मंत्री अनिल परब को तलब किया है. एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक 15 जून को एजेंसी के सामने पेश होने के लिए कहा गया है.
AFC एशियन कप- भारत ने हांगकांग को 4-0 से हराया
एएफसी एशियाई कप में भारत ने हांगकांग को 4-0 से हराकर ग्रुप डी में नौ अंकों के साथ पहला स्थान हासिल कर लिया है.
दिल्ली पुलिस और मोदी सरकार ने बेशर्मी की सारी हदें पार कर दीं- रणदीप सुरजेवाला
कांग्रेस नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा कि दिल्ली पुलिस और मोदी सरकार ने बेशर्मी की सारी हदें पार कर दीं जब उन्होंने कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं पर बेरहमी से हमला किया. जिस तरह से सांसद जेबी माथेर को पुरुष कांस्टेबलों ने घसीटा और उन्हें पीटा वह मोदी सरकार की महिला विरोधी मानसिकता को दर्शाता है.