ADVERTISEMENTREMOVE AD

Assam Floods: असम में बाढ़ से करीब 8.5 लाख लोग प्रभावित, 14 की मौत

देश और दुनिया की तमाम खबरों के LIVE अपडेट यहां पढ़िए.

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

भारतीय सेना के जोधपुर रेजीमेंट के जवान को पाकिस्तान ने हनी ट्रैप में फंसाया- पंजाब पुलिस

राजस्थान पुलिस के महानिदेशक (खुफिया) उमेश मिश्रा ने एक बयान में कहा कि भारतीय सेना के जोधपुर रेजीमेंट के जवान को पाकिस्तान के खुफिया अधिकारी (PIO) ने हनी ट्रैप में फंसाया है, जिन्हें सूचना लीक करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

केरल में भी पेट्रोल पर 2.41 और डीजल पर 1.36 रुपए एक्साइज ड्यूटी में कटौती 

केंद्र की ओर से ईंधन पर उत्पाद शुल्क कम किए जाने के बाद केरल ने पेट्रोल पर राज्य कर में 2.41 रुपये, डीजल पर 1.36 रुपये की कटौती की है.

PM मोदी के पीएस के रूप में IFS विवेक कुमार की नियुक्ति

IFS अधिकारी विवेक कुमार को PM मोदी के पीएस के रूप में नियुक्त किया गया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

असम बाढ़ से करीब 8.5 लाख लोग प्रभावित, 14 की मौत

असम राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकर ने जानकारी दी है कि असम में बाढ़ से 32 जिलों के 3,246 गांवों की कुल 8,39,691 आबादी प्रभावित है. राज्य में बाढ़ के पहले चरण में कुल 14 लोगों ने अपनी जान गंवाई है. इनमें से 9 लोगों की मौत बाढ़ से जबकि 5 लोगों की भूस्खलन से हुई है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

ऑस्टेलिया के PM बने एंथनी अलबानीज, स्कॉट मॉरिसन ने मानी हार

ऑस्ट्रेलिया के निर्वाचित प्रधान मंत्री एंथनी अल्बानीज के बारे में भारत में ऑस्ट्रेलिया के उच्चायुक्त ने कहा कि ऑस्ट्रेलिया के निर्वाचित प्रधान मंत्री एंथनी अल्बानीज भारत के लिए कोई अजनबी नहीं हैं, उन्होंने 1991 में बैकपैकर के रूप में देश की यात्रा की और 2018 में एक संसदीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व किया. अभियान के दौरान उन्होंने आर्थिक, रणनीतिक और लोगों से लोगों के बीच संबंधों को गहरा करने के लिए प्रतिबद्ध किया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

दिल्ली में कोरोना के 479 नए केस, COVID से एक मरीज की मौत

दिल्ली में कोरोना के 479 मामले सामने आए. COVID-19 से एक मरीज की मौत हुई है. कोरोना से रिकवर होने वाले मरीजों की संख्या 569 है, जबकि दिल्ली एक्टिव मरीजों की संख्या 2138 है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

केंद्र सरकार ने पेट्रोल पर उत्पाद शुल्क में 8 और डीजल पर 6 रुपये प्रति लीटर की कटौती की

केंद्र ने लगाता बढ़ते पेट्रोल-डीजल के दाम से जनता को राहत दी है. सरकार ने पेट्रोल-डीजल पर एक्साइज ड्यूटी घटा दिया है. पेट्रोल पर Rs 8 तो डीजल पर Rs 6 प्रति लीटर की कटौती की गई है.

वहीं, वित्त मंत्री निर्मला सीतारण ने जानकारी दी है कि सरकार ने उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को एक साल में 12 सिलेंडर के लिए 200 रुपये प्रति सिलेंडर सब्सिडी देगी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

असम: कथित तौर पर पुलिस हिरासत में शख्स की मौत, भीड़ ने थाने में लगाई आग

असम के नागांव में पुलिस हिरासत में एक व्यक्ति की कथित तौर पर मौत का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि गुस्साई भीड़ ने पुलिस स्टेशन पर हमला किया और उसमें आग लगा दी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

तीरंदाजी वर्ल्ड चैंपियनशिप ग्वांगजू: भारतीय पुरुष कंपाउंड टीम ने जीता स्वर्ण

भारतीय पुरुष कंपाउंड तीरंदाजी टीम ने शनिवार को दक्षिण कोरिया के ग्वांगझू में खेले जा रहे फाइनल में पिछड़ने के बाद वापसी करते हुए फ्रांस को दो अंक से पछाड़कर विश्व कप चरण में लगातार स्वर्ण पदक जीता.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

Ramban Tunnel Collapsed: 9 मजदूरों के शव बरामद, तलाश अब भी जारी

रामबन, जम्मू-कश्मीर रेस्क्यू ऑपरेशन पर रामबन SSP मोहिता शर्मा ने बताया कि मौके से अब तक 9 शव निकाले जा चुके हैं, शायद एक बचा है. इन 9 मृतकों में से पांच पश्चिम बंगाल, एक असम, दो नेपाल और दो स्थानीय थे. लापरवाही का मामला दर्ज किया गया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

पश्चिम बंगाल पुलिस ने बम के संदेह में 15 ड्रम बरामद किए- एसपी पुरबा मेदिनीपुर

पश्चिम बंगाल पुलिस ने पूर्व मेदिनीपुर के होगला जंगल, बक्चा से बम से भरे होने के संदेह में करीब 15 ड्रम बरामद किए. पुरबा मेदिनीपुर एसपी अमरनाथ ने बताया कि हमें जानकारी मिली और तलाशी अभियान चलाया. बम निरोधक दस्ते को बुलाया गया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

PM मोदी क्वाड शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने जाएंगे जापान- विदेश सचिव

विदेश सचिव विनय मोहन क्वात्रा ने जानकारी दी कि प्रधानमंत्री मोदी क्वाड शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए 23 और 24 मई को आधिकारिक यात्रा पर जापान जाएंगे. वे वहां अमेरिकी राष्ट्रपति, जापान और ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्रियों के साथ द्विपक्षीय बैठक करेंगे. वे वहां भारतीय समुदाय को संबोधित भी करेंगे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

DU प्रोफेसर रतन लाल को कोर्ट ने 50 हजार के मुचलके पर दी जमानत

दिल्ली की एक अदालत ने दिल्ली विश्वविद्यालय के प्रोफेसर रतन लाल को 50 हजार रुपये के मुचलके पर जमानत दे दी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

DU प्रोफेसर रतन लाल की जमानत याचिका या न्यायिक हिरासत पर कोर्ट ने सुरक्षित रखा आदेश

दिल्ली विश्वविद्यालय के इतिहास के प्रोफेसर रतन लाल की जमानत याचिका या न्यायिक हिरासत पर कोर्ट ने आदेश सुरक्षित रखा. बता दें, ज्ञानवापी मस्जिद परिसर के अंदर शिवलिंग की कथित खोज के बाद कथित तौर पर धार्मिक मान्यताओं को आहत करने के इरादे से एक सोशल मीडिया पोस्ट के संबंध में उन्हें शुक्रवार को गिरफ्तार किया गया था.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

Gyanvapi Masjid मामले में सिविल कोर्ट ने जिला जज को सौंपी रिपोर्ट

ज्ञानवापी मस्जिद मामले में सिविल कोर्ट ने जिला जज को रिपोर्ट सौंपी. सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को ज्ञानवापी मस्जिद मामले की कार्यवाही सिविल जज से वाराणसी के जिला जज को ट्रांसफर की थी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

लंदन में राहुल गांधी के बयान पर शिवसेना नेता संजय राउत, कहा- राहुल गांधी का बयान सच, लोग डरे हुए हैं

लंदन के एक कार्यक्रम में राहुल गांधी की ओर से दिए गए बयान पर शिवसेना के नेता संजय राऊत ने कहा कि राहुल गांधी ने जो बात कही है, वह सच है. जो बीजेपी के विरोधी हैं, उनके खिलाफ केंद्रीय एजेंसियां जिस प्रकार से मुहीम चला रही हैं, यह लोकतंत्र के लिए ठीक नहीं है. लोग आज भी डरे हुए हैं. राउत ने कहा कि देश में लोकतंत्र जरूर है, लेकिन इस प्रकार का लोकतंत्र जिसका गला केंद्रीय एजेंसियां घोंट रही हैं. यह हमने पहले कभी नहीं देखा था.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

प्रोफेसर रतन लाल को तीस हजारी कोर्ट में किया गया पेश

दिल्ली विश्वविद्यालय के इतिहास के प्रोफेसर रतन लाल को तीस हजारी कोर्ट में पेश किया गया. ज्ञानवापी मस्जिद परिसर के अंदर शिवलिंग की कथित खोज के बाद कथित तौर पर धार्मिक मान्यताओं को आहत करने के इरादे से एक सोशल मीडिया पोस्ट के संबंध में उन्हें शुक्रवार को गिरफ्तार किया गया था.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

गुजरात के अरावली जिले में तीन ट्रकों के बीच हादसा, दो लोगों की मौत

गुजरात के अरावली जिले के मोडासा-धनसूरा मार्ग पर तीन ट्रकों के बीच हुए हादसे में दो लोगों की मौत हो गई और दो गंभीर रूप से घायल हो गए. 2 शव बरामद किए गए और 2 अस्पताल में भर्ती हैं. पुलिस और फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंच गई है: नरेंद्र कुमार मीणा, कलेक्टर, अरावली

ADVERTISEMENTREMOVE AD

असम में बाढ़, भूस्खलन से अब तक 14 लोगों की मौत

असम में 6 अप्रैल से 20 मई तक विभिन्न जिलों में बाढ़ से कुल 9 और भूस्खलन से 5 लोगों की मौत हुई है, जबकि 7 लोग लापता हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

कलकत्ता HC ने खारीज की TMC उम्मीदवार आलो रानी की याचिका, राष्ट्रीयता पर उठाए सवाल

कलकत्ता HC ने 20 मई को टीएमसी उम्मीदवार आलो रानी सरकार की याचिका खारिज कर दी और उनकी राष्ट्रीयता पर सवाल उठाए. उनके पास बांग्लादेशी राष्ट्रीय होने के दस्तावेज थे. उन्होंने पश्मिल बंगाल चुनाव में बीजेपी के स्वपन मजूमदार को विजयी घोषित करने वाले चुनाव रिजल्ट को चुनौती देने वाली याचिका दायर की थी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

बिहार के 16 जिलों में आंधी और वज्रपात से कुल 33 लोगों की मौत, 4 लाख मुआवजा

बिहार के 16 जिलों में आंधी और वज्रपात से कुल 33 लोगों की मौत हो गई. मुख्यमंत्री कार्यालय ने इसकी सूचना दी है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 4 मृतकों के परिवार के लिए 4 लाख रुपये मुआवजे का ऐलान भी किया है. बिहार के कई हिस्सों में 20 मई को भयंकर आंधी एवं तूफान ने लोगों को परेशानी में डाल दिया था.

गृह मंत्री अमित शाह ने जताया दुख

बिहार के विभिन्न जिलों में तेज आंधी एवं बिजली गिरने से हुई जनहानि अत्यंत दुःखद है. इस प्राकृतिक आपदा के कारण जिन लोगों ने अपनों को खोया है मैं उनके प्रति संवेदना व्यक्त करता हूँ. स्थानीय प्रशासन पीड़ितों को हर सम्भव मदद पहुँचाने के लिए तत्परता से लगा हुआ है.
अमित शाह, केंद्रीय गृह मंत्री
ADVERTISEMENTREMOVE AD

कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने आरक्षण के मुद्दे पर मोदी सरकार को घेरा 

SC ने कहा कि आरक्षण 50% से अधिक नहीं होना चाहिए जिसका अर्थ है कि हम अन्य वर्गों के लिए 16% और 20% आरक्षण को कम नहीं कर सकते. शेष 14% ओबीसी के लिए पहले के 27% से बचा है. इसका मतलब है कि पंचायतों में ओबीसी का आधा पद कम हो गया है: कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह

ADVERTISEMENTREMOVE AD

BMC ने नवनीत राणा और विधायक रवि राणा को एक और नोटिस भेजा

बीएमसी ने अमरावती के सांसद नवनीत राणा और विधायक रवि राणा को मुंबई के खार इलाके में स्थित उनके घर में अवैध निर्माण के संबंध में एक और नोटिस जारी किया: बृहन्मुंबई नगर निगम (बीएमसी)

ADVERTISEMENTREMOVE AD

कर्नाटक में फुटपाथ पर चलते व्यक्ति को कार नें रौंदा, मौके पर ही मौत

कर्नाटक के कथरीगुप्पे सर्कल के पास बनशंकरी थाना क्षेत्र में फुटपाथ पर चलते समय एक कार की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गई और तीन गंभीर रूप से घायल हो गए- डीसीपी पश्चिम, बेंगलुरु

ADVERTISEMENTREMOVE AD

रूस ने यूक्रेन के मारियुपोल पर पूरी तरह कब्जा करने का दावा किया

रूस ने यूक्रेन के बंदरगाह शहर मारियुपोल को जीतने के लिए अपनी महीनों से चली आ रही लड़ाई में जीत की घोषणा की है. मॉस्को के अधिकारियों ने कहा कि शहर के अजोवस्टल स्टील प्लांट की रक्षा करने वाले अंतिम लड़ाकों ने अब आत्मसमर्पण कर दिया है. रूसी रक्षा मंत्रालय ने कहा कि 531 यूक्रेनी सैनिकों के साइट छोड़ने के बाद शहर और उसके इस्पात संयंत्र अब "पूरी तरह से मुक्त" हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

डोमिनिका ने मेहुल चौकसी के खिलाफ अवैध प्रवेश का मामला वापस लिया

डोमिनिका ने मेहुल चौकसी के खिलाफ अवैध प्रवेश का मामला वापस लिया. चौकसी के खिलाफ सभी इस मामले से जुड़े सभी चार्जिस को डोमिनिका की सरकार ने खत्म कर दिया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

प्रो. नीलोफर खान कश्मीर यूनिवर्सिटी की नई चांसलर नियुक्त की गईं

मैंने कश्मीर विश्वविद्यालय में 37 साल बिताए हैं और विभिन्न प्रशासनिक पदों पर काम किया है. मैं विश्वविद्यालय में पहली महिला प्रोफेसर थी. पूरे राज्य में महिलाओं की बेहतरी के लिए विशेष प्रशिक्षण दूंगी.
प्रो. नीलोफर खान, चांसलर, कश्मीर यूनिवर्सिटी
ADVERTISEMENTREMOVE AD

एक कंपनी का एकाधिकार खतरनाक- राहुल गांधी

मुझे लगता है कि एक कंपनी के लिए सभी हवाई अड्डों, सभी बंदरगाहों, सभी बुनियादी ढांचे को नियंत्रित करना बहुत खतरनाक है. यह (निजी क्षेत्र का एकाधिकार) इस रूप में कभी अस्तित्व में नहीं रहा. सत्ता और पूंजी के इतने बड़े केंद्रीकरण के साथ इसका अस्तित्व कभी नहीं रहा: राहुल गांधी 20 मई को लंदन में

ADVERTISEMENTREMOVE AD

राहुल गांधी ने पूर्व पीएम राजीव गांधी को 'दूरदर्शी नेता' बताया

राहुल गांधी ने पूर्व पीएम राजीव गांधी को 'दूरदर्शी नेता' कहा, जिनकी नीतियों ने आधुनिक भारत को आकार देने में मदद की.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

दिल्ली में भारी बारिश के बाद  रक्षा मंत्री की फ्लाइट डायवर्ट

समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की फ्लाइट को दिल्ली में भारिश बारिश के बीच डायवर्ट किया गया. कुल 11 उड़ानों को डायवर्ट किया गया है. दिल्ली में उड़ान संचालन प्रभावित होने के कारण कुछ उड़ानों को लखनऊ और जयपुर के लिए डायवर्ट किया गया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

 भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 2,323 नए केस

भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 2,323 नए मामले दर्ज किए गए. एक्टिव केसलोड 14,996 पहुंच चुका है. पिछले 24 घंटों में 48 एक्टिव मरीज कम हुए हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

स्पेशल PMLA कोर्ट ने नवाब मलिक के खिलाफ ED की चार्जशीट का संज्ञान लिया

विशेष PMLA कोर्ट ने महाराष्ट्र के मंत्री नवाब मलिक के खिलाफ ईडी की चार्जशीट का संज्ञान लिया और कहा कि प्रथम दृष्टया इस बात के सबूत हैं कि वह कुर्ला में गोवावाला परिसर पर कब्जा करने के लिए दूसरों के साथ मनी लॉन्ड्रिंग और आपराधिक साजिश में सीधे और जानबूझकर शामिल थे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

केंद्र ने 13 सदस्यों वाली अंतर-राज्य परिषद की स्थायी समिति के नए रूप की घोषणा की

केंद्र सरकार ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह सहित 13 सदस्यों वाली अंतर-राज्य परिषद की स्थायी समिति के नए रूप की घोषणा की: MHA

ADVERTISEMENTREMOVE AD

सोनिया, प्रियंका गांधी ने पूर्व पीएम राजीव गांधी की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि दी

सोनिया, प्रियंका गांधी ने पूर्व पीएम राजीव गांधी की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि दी. इसके अलावा कांग्रेस नेता पी चिदंबरम और सचिन पायलट भी उन्हें श्रद्धांजलि दे चुके हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

ऑपरेशन 'खोजबीन' के तहप ICG ने पकड़ा 1520 करोड़ का ड्रग्स

भारतीय कोस्ट गार्ड के जहाजों ने लक्षद्वीप के तट से प्रिंस और लिटिल जीसस नाम की दो नावों का पीछा किया और उन्हें 1,520 करोड़ रुपये से ड्रग्स के साथ उन्हें रोका. ऑपरेशन 'खोजबीन' को राजस्व खुफिया निदेशालय के साथ संयुक्त रूप से लॉन्च किया गया था: ICG अधिकारी

ADVERTISEMENTREMOVE AD

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी डीफलिंपिक भारतीय दल के साथ करेंगे बातचीत

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज सुबह 9:30 बजे डीफलिंपिक में भारतीय दल के साथ बातचीत करेंगे।

ADVERTISEMENTREMOVE AD

कांग्रेस नेताओं ने राजीव गांधी की 31वीं पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि दी

कांग्रेस नेता पी चिदंबरम और सचिन पायलट ने दिल्ली के वीर भूमि में पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की 31वीं पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि दी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने भारत के लिए प्रस्थान किया

राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने अपनी पत्नी सविता कोविंद के साथ सेंट विंसेंट और ग्रेनेडाइंस की यात्रा खत्म करके भारत के लिए प्रस्थान किया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

DU प्रोफेसर रतन लाल की गिरफ्तारी पर जमकर विरोध

स्टूडेंट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया (SFI) और ऑल इंडिया स्टूडेंट्स एसोसिएशन (AISA) ने कथित तौर पर एक सोशल मीडिया पोस्ट के संबंध में डीयू के हिंदू कॉले में इतिहास के प्रोफेसर रतन लाल की गिरफ्तारी पर उत्तरी जिले के साइबर थाना के बाहर विरोध और सड़क को अवरुद्ध कर दिया. प्रोफेसर पर कथित धार्मिक आस्थाओं को ठेस पहुंचाने का आरोप है.

प्रोफेसर रतन लाल के खिलाफ झूठा मुकदमा दर्ज किया गया है. FIR में कोई ऐसी बात नहीं है जो संज्ञेय अपराध में आता हो. IPC की धारा 153A और 295A के तहत गिरफ्तारी नहीं की जा सकती, पुलिस के पास वह शक्ति ही नहीं है, गिरफ्तारी भी SC के फैसले की अवमानना है: रतन लाल के वकील महमूद प्राचा

ADVERTISEMENTREMOVE AD

CNG की कीमतों मे ं2 रू की बढ़ोतरी

इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड (IGL) ने दिल्ली में कंप्रेस्ड नेचुरल गैस (CNG) की कीमतों में 2 रुपये प्रति किलोग्राम का इजाफा किया है. नई कीमतें बढ़ाकर 75.61 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई हैं.

नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाका द के लिए, सीएनजी की कीमत 78.17 रुपये प्रति किलोग्राम है, जबकि गुरुग्राम में इसकी कीमत 83.94 रुपये प्रति kg होगी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

देश-भर में इन दिनों खबरों का बाजार एकदम गर्म है. शिक्षा, खेल, राजनीति, मनोरंजन, विज्ञान, तकनीत, फैशन आदि खबरें हमारी रोजमर्रा की जिंदगी का हिस्सा है. राजनीति की खबरों में इन दिनों वाराणसी की ज्ञानवापी मस्जिद का विवाद खूब जोरों पर है.

सुप्रीम कोर्ट ने वाराणसी कोर्ट से पहले ये तय करने के लिए कहा है कि इस मामले में सुनवाई हो भी सकती है या नहीं. खेल की बात करें तो आईपीएल अब अपने अंतिम पड़ाव की तरफ बढ़ रहा है. आज 69वां मुकाबला मुंबई और दिल्ली के बीच खेला जाएगा. शिक्षा में दिल्ली विश्वविद्यालय में हिंदू कॉलेज के प्रोफेसर रतन लाल की गिरफ्तारी को लेकर विवाद बढ़ता जा रहा है और अब इसका विरोध भी शुरू हो गया है. ऐसी ही देश-दुनिया की तमाम बड़ी खबरों के लेटेस्ट अपडेट्स आप क्विंट हिंदी के इस लाइव ब्लॉग में पढ़ सकते हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×