Breaking News in Hindi Live Updates: दुनिया भर की न्यूज हो या देश की राजनीति में कोई हलचल, मनोरंजन की दुनिया से लेकर खेल तक सबकुछ एक जगह पर. पश्चिम बंगाल में अवैध पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट से कम से कम 9 लोगों की मौत हो गई. मणिपुर हिंसा पर सुप्रीम कोर्ट में आज सुनवाई होगी. इमरान खान की जमानत याचिका पर लाहौर हाईकोर्ट में सुनवाई होगी. IPL 2023 में आज दिल्ली कैपिटल्स और पंजाब किंग्स के बीच मुकाबला होगा.
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लेटेस्ट अपडेट पढ़ें:
पश्चिम बंगाल में अवैध पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट, 9 लोगों की मौत
मणिपुर हिंसा पर आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई
IPL 2023 में दिल्ली कैपिटल्स और पंजाब किंग्स के बीच मुकाबला
कर्नाटक में सीएम पद को लेकर फंसा पेंच
कर्नाटक के सीएम को लेकर अब तक किसी के नाम का ऐलान नहीं हो पाया है. बेंगलुरु के बाद दिल्ली में भी मंथन जारी है. चार दिन से सीएम को लेकर कांग्रेस नेताओं में मंत्रणा हो रही है लेकिन अभी तक किसी के नाम पर मुहर नहीं लग पायी है.
कांग्रेस सूत्रों की मानें तो सिद्धारमैया का नाम लगभग तय हो चुका है. लेकिन कर्नाटक पीसीसी चीफ डीके शिवकुमार भी सीएम पद पर अड़ गये हैं. उनको मनाने के लिए तमाम वरिष्ठ नेता लगे हैं.
इस बीच, कर्नाटक कांग्रेस के प्रभारी रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा कि राज्य के अगले सीएम का ऐलान 2 से 3 दिन में होगा. नये सीएम की घोषणा कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खडगे ही करेंगे.
इससे पहले दिल्ली में सिद्धारमैया और डीके शिवकुमार ने दिनभर कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं से अलग-अलग मुलाकात की. सूत्रों की मानें तो, डीके को कुछ ऑफर दिया गया है लेकिन वो उस पर तैयार नहीं हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
दिल्ली: कर्नाटक कांग्रेस प्रमुख डीके शिवकुमार महासचिव केसी वेणुगोपाल के आवास पर पहुंचे. उन्होंने कहा, "बताने के लिए कुछ नहीं है. हमने इसे आलाकमान पर छोड़ दिया है. आलाकमान फोन करेगा. मैं आराम करने जा रहा हूं."
कांग्रेस नेता अजय धर्म सिंह ने कहा, "कर्नाटक की जनता ने भाजपा की 40% की सरकार का तिरस्कार किया है और कांग्रेस को चुना है. हम हमारे 5 गारंटियों को लागू करेंगे. एक साफ-सुथरी सरकार कांग्रेस कर्नाटक को देगी."
मुंबई: भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी नड्डा ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे से मुलाकात की. इस दौरान महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस भी मौजूद रहे.