ADVERTISEMENTREMOVE AD

"पहली लिस्ट में ही मान ली हार", अखिलेश यादव ने BJP की पहली लिस्ट पर किया तंज

Breaking News Today Live Updates: देश और दुनिया की तमाम खबरों के LIVE अपडेट यहां पढ़िए.

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

Breaking News in Hindi Today Live Updates: देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए पढ़ें क्विंट हिंदी का लाइव ब्लॉग. विदेश की कोई खबर हो या देश की राजनीति में कोई हलचल, मनोरंजन की दुनिया से लेकर खेल तक सबकुछ एक जगह पर.

10:48 PM , 02 Mar

बीजेपी की उम्मीदवारों के सूची को लेकर क्या बोले छत्तीसगढ़ सीएम विष्णु देव साय?

लोकसभा चुनाव 2024 के लिए बीजेपी की पहली उम्मीदवार सूची पर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा, "यह एक बेहतरीन सूची है और यह एक संतुलित सूची है और हर चीज का ध्यान रखा गया है. मैं वरिष्ठ नेतृत्व को धन्यवाद देता हूं."

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

ADVERTISEMENTREMOVE AD
9:35 PM , 02 Mar

उम्मीदवारों की पहली सूची के बाद पीएम मोदी ने नामित नेताओं को दी बधाई

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा, "हमारी पार्टी ने कुछ सीटों के लिए उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है और बाकी सीटों की घोषणा आने वाले दिनों में की जाएगी. मैं उन सभी को बधाई देता हूं जिन्हें हमारी पार्टी के उम्मीदवारों के रूप में नामित किया गया है और उन्हें शुभकामनाएं देता हूं. हम सुशासन के अपने ट्रैक रिकॉर्ड के आधार पर लोगों के पास जा रहे हैं और यह सुनिश्चित कर रहे हैं कि प्रगति का लाभ सबसे गरीब लोगों तक पहुंचे. मुझे यकीन है कि भारत के 140 करोड़ लोग हमें फिर से आशीर्वाद देंगे और उनकी आकांक्षाओं को पूरा करने और एक विकसित भारत बनाने में हमें और भी ताकत देंगे."

9:29 PM , 02 Mar

अखिलेश यादव ने BJP की सूची पर किया तंज

भारतीय जनता पार्टी ने लोकसभा चुनाव के लिए 195 उम्मीदवारों की सूची 2 मार्च को जारी कर दी है. इसे लेकर समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने एक्स पर ट्वीट के जरिए कहा," बीजेपी की लोकसभा उम्मीदवारों की पहली सूची बता रही है कि ‘प्रथम दृष्टया’ जिन सीटों पर बीजेपी के जीतने की थोड़ी सी भी संभावना है केवल उन 195 सीटों पर ही ये सूची आई है. इसका मतलब साफ है बाकी पर बीजेपी साफ है."

उन्होंने आगे लिखा, "पहली सूची में ही बीजेपी ने अपनी हार मान ली है क्योंकि वो बगावत के डर से उन लोगों को भी दुबारा उम्मीदवार बना रही है जो अपने-अपने संसदीय क्षेत्रों में कोई काम नहीं करवाने की वजह से या फिर भ्रष्टाचार में लिप्तता के कारण खुद ही अपनी टिकट के लिए कोई उम्मीद नहीं कर रहे थे. जो बोरिया-बिस्तर बांध कर निकलना चाहते थे उन्हें दुबारा दबाव बनाकर लड़ने के लिए कहा जा रहा है. ये अनमने लोग क्या विपक्ष का सामना करेंगे. बीजेपी के कार्यकर्ताओं के बीच भी इस सूची के आने से गहरी हताशा है क्योंकि वो जनता के बीच अपने अधिकांश सासंदों के खिलाफ चल रही हवा से वाकिफ हैं. जो युवा भाजपाई टिकट की उम्मीद में बीजेपी के हर गलत काम में साथ दे रहे थे, वो भी निराश होकर, निष्क्रिय हो जाएंगे. बीजेपी की उम्मीदवारों की सूची, बीजेपी की नाउम्मीदगी की घोषणा है."

8:52 PM , 02 Mar

टिकट मिलने के बाद आलोक शर्मा ने पीएम मोदी और बीजेपी शीर्ष नेतृत्व का किया शुक्रिया अदा

भोपाल से अपनी उम्मीदवारी पर बीजेपी नेता आलोक शर्मा ने कहा, "मैं केंद्रीय नेतृत्व- प्रधानमंत्री मोदी, बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा और अन्य वरिष्ठ नेताओं का आभार व्यक्त करना चाहता हूं, जिन्होंने भोपाल से मुझ जैसे एक साधारण से कार्यकर्ता को उम्मीदवार बनाया है."

ADVERTISEMENTREMOVE AD

Published: 02 Mar 2024, 8:01 AM IST
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×