वाराणसी: IIT BHU की छात्रा से छेड़छाड़ का आरोपी, निर्वस्त्र कर बनाया वीडियो, छात्रों का प्रदर्शन
यूपी के वाराणसी से बेहद ही हैरान करने वाली खबर सामने आ रही है. आरोप है बाइक सवार तीन बदमाशों ने IIT BHU की छात्रा को निर्वस्त्र कर उसका वीडियो बनाया और धमकी दी. इसको लेकर लंका थाने में तीन अज्ञात लोगों के खिलाफ FIR दर्ज की गई है. FIR में बताया गया है कि छात्रा अपने एक दोस्त के साथ टहल रही थी, इसी दौरान बाइक सवार तीन बदमाश आए और उसका मुंह दबाकर लेकर चले गए और उसे निर्वस्त्र कर वीडियो बनाया. मामला सामने आने के बाद छात्र इसे लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं.
सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने न्यायमूर्ति चक्रधारी शरण सिंह को उड़ीसा उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश के रूप में नियुक्त करने की सिफारिश की
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Maratha Reservation: यह न्याय करने वाली सरकार है- शिंदे
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा, "यह न्याय करने वाली सरकार है. यह आम आदमी की सरकार है...यह सरकार सकारात्मक काम करना चाहती है और सभी को ध्यान में रखकर फैसले लेती है...मनोज जरांगे पाटिल ने अपनी भूख हड़ताल खत्म कर दी है. मैं उन्हें और पूरे 'सकल मराठा समाज' को धन्यवाद देना चाहता हूं."
दिल्ली में प्रदूषण की वजह से अगले 2 दिन तक बंद रहेंगे सभी प्राथमिक स्कूल
दिल्ली में प्रदूषण के बढ़ते स्तर की वजह सरकार ने अगले 2 दिनों तक सभी प्राथमिक स्कूलों को बंद रखने का फैसला किया है. सीएम केजरीवाल ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है.