ADVERTISEMENTREMOVE AD

आंदोलन नहीं रुकेगा, मैं आज शाम से पानी लेना बंद कर दूंगा- मनोज जरांगे

Today's Breaking News Live: देश और दुनिया की तमाम खबरों के LIVE अपडेट यहां पढ़िए.

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

Today’s Breaking News in Hindi Live Updates: बुधवार (01 नवंबर) को देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए पढ़ें क्विंट हिंदी का लाइव ब्लॉग. विदेश की कोई खबर हो या देश की राजनीति में कोई हलचल, मनोरंजन की दुनिया से लेकर खेल तक सबकुछ एक जगह पर...

मुंबई में चल रहे मराठा आरक्षण आंदोलन के कार्यकर्ता मनोज जारांगे-पाटिल का आमरण अनशन सातवें दिन में प्रवेश कर गया, सीएम एकनाथ शिंदे ने बुधवार को सर्वदलीय बैठक बुलाई है. जैसे ही राज्य में विरोध प्रदर्शन तेज हुआ, जालना में इंटरनेट सेवाएं निलंबित कर दी गईं, इंटरनेट सेवाएं निलंबित रहीं जबकि पांच मराठवाड़ा जिलों में एमएसआरटीसी बस सेवाएं निलंबित कर दी गईं.

मंगलवार को विपक्ष के कई नेताओं और कुछ पत्रकारों ने दावा किया कि उनका सरकार के द्वारा उनका फोन हैक करने की कोशिश की जा रही है. इन लोगों ने अपने सोशल मीडिया हैंडल्स पर स्क्रीनशॉट भी शेयर किए, जिसमें iPhone के द्वारा नोटिफिकेशन भेजा गया था.

  • PM मोदी और बांग्लादेश की PM शेख हसीना क्रॉस बॉर्डर रेल प्रोजेक्ट का उद्घाटन करेंगे. अगरतला से अखौरा जाने वाली लाइन 15 किलोमीटर लंबी होगी.

  • World Cup 2023: दक्षिण अफ्रीका और न्यूजीलैंड के बीच आज मुकाबला, पुणे में खेला जाएगा मैच.

  • Israel Hamas War: इजरायल-हमास के बीच चल रही जंग में यमन की एंट्री हो चुकी है.

  • कांग्रेस नेता सचिन पायलट और सारा पायलट हुआ तलाक, चुनावी एफिडेविट में खुलासा

11:00 PM , 01 Nov

दिल्ली: बीजेपी केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पार्टी मुख्यालय से रवाना हुए

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

ADVERTISEMENTREMOVE AD
9:16 PM , 01 Nov

SA vs NZ|  साउथ अफ्रीका ने न्यूजीलैंड को 190 रनों से हराया, केशव महाराज ने 4 विकेट लिए

विश्व कप 2023 में साउथ अफ्रीका और न्यूजीलैंड के बीच खेले गए मैच में साउथ अफ्रीका ने 190 रनों से जीत हासिल की है. साउथ अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 358 रनों का लक्ष्य दिया था, लेकिन न्यूजीलैंड की टीम 167 रनों के स्कोर पर ऑल आउट हो गई. साउथ अफ्रीका के लिए केशव महाराज ने सबसे ज्यादा 4 विकेट हासिल किए.

0
8:50 PM , 01 Nov

Bihar | बिहार के छपरा में सरयू नदी में नाव पलटी, 3 लोगों के शव बरामद, 18 लापता

बिहार के छपरा के जिले के माझी में बड़ा नाव हादसा हुआ है. दियारा में खेती करने के बाद ये नाव पर सवार होकर किसान अपने-अपने घर लौट रहे थे. तभी अचानक नाव असंतुलित होकर सरयू नदी में पलट गयी. अब तक तीन शव को बरामद किए गया हैं, जबकि करीब 18 लोग अभी भी लापता हैं. घटना की सूचना मिलते ही सारण डीएम और एसपी घटनास्थल के लिए रवाना हो गए. फिलहाल स्‍थानीय लोगों की मदद से ही राहत और बचाव कार्य चलाया जा रहा है.

8:24 PM , 01 Nov

आंदोलन नहीं रुकेगा और मैं आज शाम से पानी लेना बंद कर दूंगा- मनोज जरांगे

महाराष्ट्र में आंदोलन पर मनोज जरांगे ने बड़ा ऐलान किया है. उन्होंने सर्वदलीय बैठक में नेताओं की तरफ से अनशन खत्म करने की मांग को ठुकरा दिया और कहा, "आंदोलन नहीं रुकेगा और मैं आज शाम से पानी लेना बंद कर दूंगा. जब तक मैं बोल सकूं उन्हें आकर बात करनी चाहिए. सरकार कहती है कि उन्हें समय चाहिए. उन्हें हमें बताना चाहिए कि उन्हें कितना समय चाहिए. उन्होंने कहा कि हमें ये भी बताना चाहिए कि मराठा समुदाय को आरक्षण देने में क्या समस्या है.

"सरकार को बताना चाहिए कि उन्हें समय क्यों चाहिए और क्या वे पूरे मराठा समुदाय को आरक्षण देने के लिए तैयार हैं. फिर मराठा इस बारे में सोचेंगे."
ADVERTISEMENTREMOVE AD

Published: 01 Nov 2023, 8:03 AM IST
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×