Today’s Breaking News in Hindi Live Updates: देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए पढ़ें क्विंट हिंदी का लाइव ब्लॉग. विदेश की कोई खबर हो या देश की राजनीति में कोई हलचल, मनोरंजन की दुनिया से लेकर खेल तक सबकुछ एक जगह पर.
दिल्ली में BJP केंद्रीय चुनाव समिति की हुई अहम बैठक, उम्मीदवारों के नामों पर चर्चा
दिल्ली में कल फिर होगी TMC नेताओं की बैठक, 3 अक्टूबर का कार्यक्रम होगा तय
Manipur: 2 मैतेई छात्रों की हत्या मामले में 4 आरोपी गिफ्तार, हिरासत में दो नाबालिग
PM मोदी ने चुनावी राज्य तेलंगाना के लिए ट्राइबल यूनिवर्सिटी, हल्दी बोर्ड की घोषणा की
Asian Games 2023: भारत ने 8वें दिन तीन गोल्ड सहित कुल 15 मेडल जीते
TMC Meeting: कल राजघाट पर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि देंगे टीएमसी नेता
TMC सांसद सुदीप बंदोपाध्याय ने कहा, "आज बैठक में तय हुआ कि कल 1:30 बजे हम राजघाट पर एकत्रित होंगे और महात्मा गांधी को श्रद्धाजंलि अर्पित करेंगे. इसके बाद अभिषेक बनर्जी मेरे घर पर एक बैठक करेंगे और इसमें 3 अक्टूबर को लेकर रणनीति बनाई जाएगी. राजघाट जाने के लिए हमारे सांसदों और मंत्रियों को अनुमति दी गई है."
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Rajasthan: राजस्थान की जनता मन बना चुकी है, गहलोत जी को घर जाना है- पीयूष गोयल
कोटा में केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि राजस्थान की जनता मन बना चुकी है, गहलोत जी को घर जाना है. बीजेपी की ईमानदार और कर्मठ सरकार आने वाली है. नाम बदलने से चरित्र नहीं बदलता... यह UPA ही है एक अलग नाम से और उनके कार्यकाल को देश ने भलीभांति देखा है. कांग्रेस ने तो भ्रष्टाचार करने में कोई हद नहीं छोड़ी. नाम बदलने से उनके करतूत नहीं बदलेंगे.
Manipur Violence: मणिपुर में इंटरनेट पर प्रतिबंध 6 अक्टूबर तक बढ़ाया गया
मणिपुर सरकार ने राज्य में इंटरनेट पर प्रतिबंध अगले 5 दिन के लिए और बढ़ा दिया है. सरकार की ओर से जारी नए आदेश के मुताबिक, 6 अक्टूबर शाम 7 बजकर 45 मिनट तक इंटरनेट पर रोक जारी रहेगी. बता दें कि राज्य में दो मैतेई छात्रों की मौत के बाद विरोध प्रदर्शन के मद्देनजर सरकार ने 27 सितंबर को इंटरनेट पर बैन लगा दिया था.
Rajasthan: कांग्रेस पार्टी की सरकार हमें अगर दोबारा बनानी है तो हमें सबको साथ लेकर चलना होगा- पायलट
कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने राजस्थान के नीम का थाना में कहा कि कांग्रेस पार्टी की सरकार हमें अगर दोबारा बनानी है तो हमें बड़ा दिल रखकर सबको साथ लेकर चलना होगा चाहे वह कोई छोटा कार्यकर्ता हो या कोई बड़ा नेता हो. जब तक हम राजस्थान में दोबारा कांग्रेस की सरकार नहीं बनाते तब तक हम 2024 में बीजेपी को चुनौती नहीं दे सकते.