Breaking News in Hindi Today Live Updates: देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए पढ़ें क्विंट हिंदी का लाइव ब्लॉग. विदेश की कोई खबर हो या देश की राजनीति में कोई हलचल, मनोरंजन की दुनिया से लेकर खेल तक सबकुछ एक जगह पर.
Baba Siddique Joins NCP: बाबा सिद्दीकी अजित पवार की मौजूदगी में NCP में शामिल हुए, महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री ने 8 फरवरी को कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया था
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
पश्चिम बंगाल: TMC महिला विंग ने बजट के लिए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को धन्यवाद देते हुए आज कोलकाता में एक रैली आयोजित की
किसानों के दिल्ली कूच के मद्देनजर हरियाणा के 7 जिलों में कल से इंटरनेट बंद
हरियाणा में किसानों के दिल्ली कूच को लेकर प्रदेश के कई जिलों में इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गई हैं. संयुक्त किसान मोर्चे और 13 फरवरी को संयुक्त किसान मोर्चा और किसान मजदूर मोर्चा समेत 26 किसान संगठन दिल्ली कूच करेंगे. जिसे लेकर हरियाणा सरकार ने अंबाला, कुरुक्षेत्र, कैथल, जींद, हिसार, फतेहाबाद और सिरसा में इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गई हैं. बता दें कि सुबह 6 बजे से 13 फरवरी रात 11:59 बजे तक इन जिलों में इंटरनेट बंद रहेगा. इस दौरान ब्रॉडबैंड और लीज लाइन का इंटरनेट चलता रहेगा.
बिहार: RJD विधायकों का सामान पटना में पार्टी नेता और पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव के आधिकारिक आवास पर लाया जा रहा है. फ्लोर टेस्ट से पहले आज शाम यहां RJD विधायकों और महागठबंधन के विधायकों की बैठक हुई. बताया जा रहा है कि बैठक के बाद नेता यहीं रुके हुए हैं.