Breaking News in Hindi Today Live Updates: देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए पढ़ें क्विंट हिंदी का लाइव ब्लॉग. विदेश की कोई खबर हो या देश की राजनीति में कोई हलचल, मनोरंजन की दुनिया से लेकर खेल तक सबकुछ एक जगह पर.
बीजू जनता दल (BJD) ने देबाशीष सामंतराय और सुभाशीष खुंटिया को राज्यसभा चुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों के रूप में घोषित किया.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
सीएम अरविंद केजरीवाल के अयोध्या राम मंदिर दर्शन को लेकर बीजेपी नेता मनोज तिवारी का तंज
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के अयोध्या राम मंदिर दौरे पर बीजेपी नेता मनोज तिवारी ने कहा, "मैं इस बात से हैरान नहीं हूं कि वह रंग बदलने में बड़े-बड़े माहिर गिरगिटों को पीछे छोड़ दिए. क्या उनके विचार वही हैं जो उस INDIA गठबंधन के हैं जिसका वह हिस्सा हैं, वह गठबंधन जो सनातन धर्म की तुलना बीमारियों से करता है और वह गठबंधन जो सनातन धर्म को नष्ट करने के लिए साजिश कर रहा है?. क्या वह अरविंद केजरीवाल असली हैं, या ये वाला चेहरा असली है.उनकी नानी कहा करती थी कि मस्जिद को तोड़कर राम नहीं आ सकते? राम नहीं आ सकते तो दर्शन किसका वह करने गए थे? या क्या उन्हें लगता है कि वह जब चाहें लोगों की भावनाओं के साथ खेल सकते हैं?''
किसानों के 'दिल्ली चलो' विरोध प्रदर्शन के आह्वान पर दिल्ली-हरियाणा सीमा के सिंघू बॉर्डर पर बैरिकेडिंग की गई.
प्रधानमंत्री के UAE दौरे पर भारत में यूएई के राजदूत अब्दुलनासिर जमाल अलशाली बोले
भारत में यूएई के राजदूत अब्दुलनासिर जमाल अलशाली ने पीएम मोदी की आगामी यूएई यात्रा पर कहा, "यह दौरा बहुत महत्वपूर्ण है. यह इस (भारत-यूएई) संबंध में बहुत महत्वपूर्ण है. हम सम्मानित महसूस कर रहे हैं कि प्रधानमंत्री (मोदी) विश्व सरकार शिखर सम्मेलन में हमारे अतिथि के तौर पर यूएई आएं और बीएपीएस मंदिर का उद्घाटन करें. मुझे यकीन है कि यह संबंध को नई ऊंचाइयों पर ले जाएगा."