ADVERTISEMENTREMOVE AD

Breaking News: दिल्ली की हवा में सुधार, 20 नवंबर से खुल जाएंगे सभी स्कूल

Today's Breaking News Live: देश और दुनिया की तमाम खबरों के LIVE अपडेट यहां पढ़िए.

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

Today's Breaking News in Hindi Live Updates: एमपी और छत्तीसगढ़ में वोटिंग के बाद अब सबकी निगाहें तेलंगाना और राजस्थान के चुनाव पर है. तेलंगाना में बीजेपी आज अपना घोषणा पत्र जारी करेगी. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और CM भगवंत मान पंजाब के होशियारपुर में 900 करोड़ के डेवलपमेंट प्रोजेक्ट्स का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे. एलन मस्क की कंपनी स्पेस-X अपने स्टारशिप मेगा रॉकेट को लॉन्च करेगी. ग्रिड फिन में आई खराबी के कारण लॉन्चिंग का समय एक दिन बढ़ा दिया गया था.

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए पढ़ें क्विंट हिंदी का लाइव ब्लॉग. विदेश की कोई खबर हो या देश की राजनीति में कोई हलचल, मनोरंजन की दुनिया से लेकर खेल तक सबकुछ एक जगह पर.

18 नवंबर, शनिवार को देश और दुनिया की सभी खबरों के अपडेट के लिए फॉलो करें क्विंट हिंदी का लाइव ब्लॉग

  • तेलंगाना में बीजेपी जारी करेगी अपना घोषणा पत्र

  • दिल्ली के CM अरविंद केजरीवाल और CM भगवंत मान पंजाब के होशियारपुर में 900 करोड़ के डेवलपमेंट प्रोजेक्ट्स का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे.

  • एलन मस्क की कंपनी स्पेस-X अपने स्टारशिप मेगा रॉकेट को लॉन्च करेगी.

10:15 PM , 18 Nov

World Cup Final | सोनिया गांधी ने  विश्व कप फाइनल से पहले टीम इंडिया को बधाई दी

कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी ने विश्व कप फाइनल से पहले टीम इंडिया को बधाई दी. उन्होंने कहा, "टीम इंडिया के खिलाड़ियों, सबसे पहले इस वर्ल्ड कप के दौरान आपके खेल और टीम वर्क के लिए आपको बहुत सारी बधाई. आपने पूरे देश को लगातार खुशी और गौरव के पल दिए हैं. इस विश्व कप के फाइनल मैच तक की आपकी यात्रा में बहुत बड़े संदेश हैं. वो संदेश एकता, कड़ी मेहनत और संकल्प का है. मैं टीम इंडिया के खिलाड़ियों को उनके शानदार प्रदर्शन पर बधाई देना चाहती हूं."

उन्होंने आगे कहा,

"आज मुझे पिछले उन दो मौकों की याद आ रही है जब भारत ने विश्व कप की ट्रॉफी जीती थी. पहले 1983 में और फिर 2011 में. उन दोनों अवसरों पर देश सम्मान और खुशी से झूम उठा था. अब फिर से वो अवसर आ गया है. क्रिकेट ने हमेशा हमारे देश को जोड़ने का काम किया है. अब, जब आप फाइनल मैच के लिए तैयार हैं तो पूरा देश आपके साथ खड़ा है और आपकी सफलता की कामना कर रहा है. आपको मेरी हार्दिक शुभकामनाएं. आप में वर्ल्ड चैंपियन बनने की सारी खूबियां हैं. मुझे पूरा विश्वास है टीम इंडिया जीतेगी."

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

ADVERTISEMENTREMOVE AD
9:55 PM , 18 Nov

World Cup Final | ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ फाइनल में टीम इंडिया की जीत के लिए प्रार्थना करते हुए वाराणसी के दशाश्वमेध घाट पर आरती की गई

8:42 PM , 18 Nov

Delhi | दिल्ली की हवा में सुधार, 20 नवंबर से खुल जाएंगे सभी स्कूल

दिल्ली सरकार ने आदेश जारी किया है कि प्रदूषण में कमी के साथ 20 नवंबर से सभी कक्षाओं के लिए सरकारी और प्राइवेट स्कूल खुल जाएंगे. हालांकि अगले एक हफ्ते तक दिल्ली के स्कूलों में मॉर्निंग असेंबली और आउटडोर एक्टिविटी पर रोक रहेगी.

7:34 PM , 18 Nov

Telangana Elections | बीजेपी का घोषणापत्र जारी

हैदराबाद में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने तेलंगाना विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी का घोषणापत्र जारी किया

अमित शाह ने घोषणापत्र जारी करने के दौरान KCR पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा, "KCR का चुनाव चिह्न कार है, लेकिन इस कार का स्टियरिंग उनके हाथ में नहीं है, मजलिस के हाथ में है... तेलंगाना देश भर में एकमात्र ऐसा राज्य है जहां मुसलमानों को धार्मिक आरक्षण देने का काम हुआ है. बीजेपी ने तय किया है कि हम तेलंगाना में गैर संवैधानिक आरक्षण को समाप्त करके OBC आरक्षण बढ़ाएंगे और SC-ST का भी न्यायिक आरक्षण होगा."

ADVERTISEMENTREMOVE AD

Published: 18 Nov 2023, 8:08 AM IST
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×