Today’s Breaking News in Hindi Live Updates: देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए पढ़ें क्विंट हिंदी का लाइव ब्लॉग. विदेश की कोई खबर हो या देश की राजनीति में कोई हलचल, मनोरंजन की दुनिया से लेकर खेल तक सबकुछ एक जगह पर.
संसद के मॉनसून सत्र (Parliament Monsoon Session) का दूसरा दिन भी हंगामे दार रहा. मणिपुर हिंसा मामले को लेकर लोकसभा में जमकर हंगामा हुआ. जिसके बाद सदन की कार्यवाही सोमवार तक के लिए स्थगित कर दी गई है.
मणिपुर में महिलाओं को निर्वस्त्र करके के घुमाने के मामले में पुलिस ने अब तक 4 मुख्य आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
मोदी सरनेम मानहानि मामले में कांग्रेस नेता राहुल गांधी की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने गुजरात सरकार और शिकायतकर्ता को नोटिस जारी किया है.
भारत और वेस्टइंडीज के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का आखिरी मुकाबला पोर्ट ऑफ स्पेन के क्वींस पार्क ओवल में खेला जा रहा है. पहले दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने अपनी पहली पारी में चार विकेट पर 288 रन बना लिए हैं. विराट कोहली 87 और रवींद्र जडेजा 36 रन पर नाबाद हैं.
लोकसभा की कार्यवाही हंगामे के चलते सोमवार तक के लिए स्थगित
मणिपुर वायरल वीडियो मामले में अब तक चार आरोपी गिरफ्तार
मोदी सरनेम मामले में गुजरात सरकार को सुप्रीम कोर्ट का नोटिस
बिहार के बक्सर में गंगा में एक ही परिवार के 4 लोग डूबे, 3 की मौत
दिल्ली HC ने तरुण तेजपाल और अन्य को मानहानि के लिए मेजर जनरल एमएस अहलूवालिया को ₹2 करोड़ का हर्जाना देने का आदेश दिया
दिल्ली HC ने पत्रकार तरुण तेजपाल, समाचार मंच तहलका और दो पत्रकारों को मानहानि के लिए मेजर जनरल एमएस अहलूवालिया को ₹2 करोड़ का हर्जाना देने का आदेश दिया.
यह आदेश तहलका द्वारा स्टिंग ऑपरेशन के 22 साल बाद आया है, जिसमें कहा गया था कि अहलूवालिया रक्षा सौदों में भ्रष्टाचार में शामिल थे.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Rajasthan: मुख्यमंत्री अशोक गहलोत 22 जुलाई को जयपुर में अपने आधिकारिक आवास पर एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे.
Rajasthan: राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने आज राज्यपाल कलराज मिश्र को राज्य मंत्री राजेन्द्र सिंह गुढ़ा को बर्खास्त करने की अनुशंसा की है. राजभवन के मुताबिक राज्यपाल ने मुख्यमंत्री गहलोत की इस अनुशंसा को तत्काल प्रभाव से स्वीकार किया है. बता दें कि आज राजेन्द्र गुढ़ा ने राज्य में महिलाओं के खिलाफ अपराध की हालिया घटनाओं पर अपनी ही सरकार की आलोचना की थी.
इस पर बीजेपी नेता शहजाद पूनावाला ने कहा कि
सच बोलने की सजा तो मिलनी ही थी. राजेन्द्र गुढ़ा ने विधानसभा में अपनी ही सरकार की पोल खोली और कहा कि राजस्थान में महिलाओं की स्थिति दयनीय है. अब खबर आ रही है कि अशोक गहलोत ने उन्हें मंत्री पद से हटा दिया है...ये दिखाता है कि महिलाओं पर उत्पीड़न का मामला कांग्रेस के लिए सिर्फ राजनीति करने का मुद्दा है.
केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने ट्वीट करते हुए कहा कि गहलोत राज में सच बोलना मना है! सत्य स्वीकार कर पाने का साहस नहीं है सीएम साहब में! उनके मंत्री राजेंद्र गुढ़ा जी ने विधानसभा में सच कह दिया तो गहलोत जी को इतना बुरा लगा कि उन्हें पद से ही हटा दिया. गहलोत साहब ने इस तरह अपने साथियों को चेतावनी दी है, सच बोलोगे तो बख्शे नहीं जाओगे! अपने ही साथियों को डराना, उनका मुंह सी देना, इसे भी तो दमन कहेंगे!
Uttar Pradesh: गोरखपुर यूनिवर्सिटी में ABVP छात्रों के प्रोटेस्ट के दौरान पुलिस और छात्रों के बीच हाथापाई
गोरखपुर विश्वविद्यालय में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के छात्र पिछले 3 दिनों से फीस बढ़ोतरी और समय से एग्जाम रिजल्ट ना जारी होने जैसे मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन कर रहे थे.
21 जुलाई को कुलपति महोदय के ऑफिस का भी घेराव ABVP के छात्रों ने किया था. सुबह 11:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक कुलपति आवास को घेर कर बैठे छात्रों को अनदेखा कर जब पुलिस प्रोटेक्शन में कुलपति निकालकर जाने लगे तब छात्रों और पुलिस प्रशासन में धक्का-मुक्की शुरू हुई और मारपीट होने लगी. इस घटनाक्रम में पुलिस और एबीवीपी के छात्रों को चोटें आई हैं.
एसपी सिटी गोरखपुर कृष्ण बिश्नोई ने क्विंट हिंदी से बात करते हुए कहा कि पुलिस को अभी किसी पक्ष से शिकायत प्राप्त नहीं हुई है. लिखित शिकायत प्राप्त होने पर उचित कार्रवाई की जाएगी.