Breaking News in Hindi Live Updates 23 November 2022: दुनिया भर की न्यूज हो या देश की राजनीति में कोई हलचल, मनोरंजन की दुनिया से लेकर खेल तक, सब कुछ पढ़िए क्विंट हिंदी के इस लाइव ब्लॉग में.
फीफा विश्व कप में बड़ा उलटफेर करते हुए साउदी अरब ने मजबूत अर्जेंटीना को हरा दिया. इस जीत के जश्न में साऊदी सरकार ने एक दिन के लिए राष्ट्रीय छुट्टी की घोषणा कर दी है. मेनचेस्टर यूनाइटेड के मालिक ने क्लब बेचने की घोषणा कर दी है. कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा आज मध्यप्रदेश में प्रवेश करेगी. दिल्ली के पालम में चाकू मारकर एक ही परिवार के 4 लोगों की हत्या की गई.
दिल्ली के पालम में चाकू मारकर एक ही परिवार के 4 लोगों की हत्या
फीफा विश्व कप में बड़ा उलटफेर, सऊदी अरब ने मजबूत अर्जेंटीना को हराया
मेनचेस्टर यूनाइटेड के मालिक ने क्लब बेचने की घोषणा की
उत्तर प्रदेश में 28 नवंबर को गुरु तेग बहादुर शहीदी दिवस के अवसर पर अवकाश रहेगा
Fifa World Cup: जापान ने जर्मनी को 2-1 से हराया
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
राजस्थान में सिरोही में अतिक्रमण हटाने गई पुलिस पर पथराव
राजस्थान के सिरोही शहर से सटे सांतपुर तालाब में अतिक्रमण करके बनाए गए मंदिर को हटाने गई्र पुलिस पर स्थानीय लोगों ने पथराव किया. पथराव में एएसपी देवाराम चौधरी, माउंट आबू पुलिस उप अधीक्षक योगेश शर्मा सहित पांच पुलिसकर्मी घायल हो गए. कुछ अन्य लोगों के भी चोटें आई हैं. कुछ ही देर में माहौल खराब हो गया. पुलिस ने विरोध करने वाले लोगों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा. मंदिर हटाने की कार्रवाई के विरोध में आबूरोड-अम्बाजी मुख्य मार्ग को करीब चार घंटे तक ग्रामीणों ने जाम करके रखा.