Today’s Breaking News in Hindi Live Updates: देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए पढ़ें क्विंट हिंदी का लाइव ब्लॉग. विदेश की कोई खबर हो या देश की राजनीति में कोई हलचल, मनोरंजन की दुनिया से लेकर खेल तक सबकुछ एक जगह पर.
आज की बड़ी खबरों की बात करें तो ओलिंपिक में 120 साल में गोल्ड जीतने वाले पहले भारतीय एथलीट नीरज चोपड़ा ने अब वर्ल्ड चैंपियनशिप में भी इतिहास रचा है. नीरज ने बुडापेस्ट में हुई वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप में जेवलिन थ्रो का गोल्ड मेडल अपने नाम किया है. फाइनल में उन्होंने 88.17 मीटर के अपने बेस्ट एफर्ट के साथ गोल्डन कामयाबी हासिल की है.
चांद मिशन के तहत चांद पर ISRO द्वारा भेजे गए चंद्रयान-3 के विक्रम लैंडर में लगे चास्टे (ChaSTE) पेलोड ने चांद की सतह का पहला ऑब्जर्वेशन भेजा है. इसके मुताबिक चांद की सतह और अलग-अलग गहराई पर तापमान में काफी अंतर है. सतह का तापमान करीब 50 डिग्री सेल्सियस है. वहीं, 8 cm की गहराई में माइनस 10°C टेम्परेचर रिकॉर्ड किया गया.
नूंह में अनुमति नहीं मिलने के बाद भी VHP ने किया यात्रा निकालने का ऐलान, धारा-144 लागू-इंटरनेट बंद
बिहार में जातिगत जनगणना मामले की सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई. पटना हाईकोर्ट ने 1 अगस्त को राज्य में जातिगत जनगणना से रोक हटा दी थी
जापान आज लॉन्च करेगा मून मिशन ‘स्नाइपर’, इसका लैंडर 4 से 6 महीने बाद चांद पर पहुंच सकता है
मथुरा में रेलवे बुल्डोजर अभियान के खिलाफ दायर याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई
UP| बिजनौर में तेंदुए ने एक और 13 साल के लड़के की ली जान
यूपी में 24 घंटे के भीतर तेंदुए ने दूसरी बार इंसान की जान ले ली. सोमवार देर शाम को बिजनौर जिले के नगीना थाना क्षेत्र के भोगपुर गांव में 13 वर्षीय लड़के पर तेंदुए ने हमला कर दिया. इससे उसकी मौत हो गई.
IANS के अनुसार, लड़का घर के बाहर खेल रहा था, तभी तेंदुए ने उस पर झपट्टा मारा और जंगल में घसीटकर ले जाने की कोशिश की. करन ने शोर मचाया, इसके बाद ग्रामीण डंडे लेकर मौक पर पहुंच गए. तेंदुए पर लाठियां बरसाईं. तेंदुआ गंभीर रूप से घायल लड़के को छोड़कर भाग गया. परिजनों ने उसे अस्पताल पहुंचाया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया.
स्थानीय पुलिस और वन विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया. वन अधिकारी एसडीओ राजीव कुमार ने कहा कि तेंदुए के हमले से 13 वर्षीय लड़के की मौत हो गई.
(इनपुट-IANS)
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)