Breaking News in Hindi Today Live Updates: देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए पढ़ें क्विंट हिंदी का लाइव ब्लॉग. विदेश की कोई खबर हो या देश की राजनीति में कोई हलचल, मनोरंजन की दुनिया से लेकर खेल तक सबकुछ एक जगह पर.
Lalu Yadav ED: लालू यादव से ED की पूछताछ खत्म, 10 घंटे तक चला सवाल-जवाब
लैंड फॉर जॉब्स मामले में सोमवार, 29 जनवरी को ED ने RJD सुप्रीमो और पूर्व रेल मंत्री लालू यादव से 10 घंटे पूछताछ की. पटना के ED दफ्तर में सुबह 11 बजे से शुरू हुआ सवाल-जवाब रात 9 बजे जाकर खत्म हुआ. इस दौरान ED दफ्तर के बाहर RJD कार्यकर्ताओं का जमावड़ा लगा रहा.
लालू की बेटी और राज्यसभा सांसद मीसा भारती ने बताया कि कल उनके भाई तेजस्वी यादव को भी बुलाया गया है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
केंद्र और बीजेपी पर JMM ने लगाया सरकार गिराने की साजिश रचने का आरोप
झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) ने बयान जारी कर कहा- "जब से झारखंड में आदिवासी युवा हेमंत सोरेन के कुशल नेतृत्व में गठबंधन सरकार बनी है, तब से केंद्र सरकार और बीजेपी सरकार गिराने की साजिश रच रही है... तमाम राजनीतिक कोशिशों के बाद अब केंद्र और बीजेपी संवैधानिक संस्थाओं का दुरुपयोग कर रहे हैं."
Hemant Soren on ED: "पॉलिटिकल एजेंडे के तहत हो रही आपकी कार्रवाई", ED के एक्शन पर बोले सोरेन
सीएम हेमंत सोरेन ने ईडी के असिस्टेंट डायरेक्टर देवव्रत झा को मेल के जरिए भेजे गए पत्र में कहा है कि आपकी ओर से की जा रही कार्रवाई पॉलिटिकल एजेंडा के तहत राज्य की सरकार के कामकाज को बाधित करने और निर्वाचित जनप्रतिनिधि को उसकी ऑफिशियल ड्यूटी से रोकने की दुर्भावनापूर्ण कोशिश है.
सोरेन ने लिखा है कि आप भलीभांति अवगत हैं कि 2 फरवरी से 29 फरवरी के बीच विधानसभा का बजट सत्र आयोजित होना है, जिसकी तैयारी को लेकर उनकी व्यस्तता है. इसके साथ ही उनकी पूर्वनिर्धारित ऑफिशियल व्यस्तताएं हैं. इसके बावजूद 31 जनवरी या उसके पहले उनका बयान दर्ज करने के लिए जोर दिए जाने से आपका पॉलिटिकल एजेंडा उजागर हो गया है. उन्हें समन जारी किया जाना कानून की ओर से दी गई शक्तियों का दुरुपयोग और पूरी तरह उन्हें परेशान करने की कार्रवाई है.
Jharkhand: सोरेन पर ईडी की कार्रवाई के खिलाफ सड़क पर उतरे JMM कार्यकर्ता
झारखंड मुक्ति मोर्चा ने सीएम हेमंत सोरेन के दिल्ली स्थित आवास पर ईडी की दबिश को अलोकतांत्रिक कार्रवाई बताया है. पार्टी के केंद्रीय कार्यालय में आयोजित एक प्रेस कांफ्रेंस में महासचिव एवं प्रवक्ता सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि ईडी की कार्रवाई के नाम पर सुबह से माहौल बिगाड़ने की कोशिश हो रही है. यह सब कुछ राजनीति से प्रेरित है.
भट्टाचार्य ने कहा कि जब ईडी ने खुद सीएम को बयान दर्ज कराने के लिए 31 जनवरी तक का समय दिया था, तब इसके पहले उनके दिल्ली स्थित आवास पर ईडी के पहुंचने का क्या औचित्य है. ईडी जो सवाल पूछना चाहती है, सीएम उसका जवाब देने को तैयार हैं. एजेंसी पूछताछ करे, लेकिन प्रोपगैंडा मत फैलाए. यह कार्रवाई हमें डराने के लिए हो रही है, लेकिन हम डरने वाले नहीं.