देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए पढ़ें लेटेस्ट अपडेट, दुनिया भर की न्यूज हो या देश की राजनीति में कोई हलचल, मनोरंजन की दुनिया से लेकर खेल तक सबकुछ एक जगह पर.
यह हैं अब तक की कुछ ताजा हलचल-
कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी (Adhir Ranjan Chowdhury) ने अपनी विवादित टिप्पणी के लिए राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू (Droupadi Murmu) से लिखित में माफी मांगी है. शिक्षक भर्ती घोटाले में फंसे पश्चिम बंगाल के पूर्व मंत्री पार्थ चटर्जी (Partha Chatterjee) के 15 ठिकाने ED के रडार पर हैं. इनमें बीरभूम जिले में पार्थ के तीन घर और एक गेस्ट हाउस शामिल है.
आज के दिन में इन खबरों पर रहेगी सबकी नजर-
पीएम मोदी (PM Modi) सुबह 10 बजे जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सम्मेलन के उद्घाटन सत्र को संबोधित करेंगे
गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) चंडीगढ़ में ड्रग ट्रैफिकिंग और नेशनल सिक्योरिटी पर कॉन्फ्रेंस का उद्घाटन करेंगे
बंगाल में झारखंड के 3 कांग्रेसी MLA से 2.5 करोड़ का कैश बरामद
पश्चिम बंगाल के हावड़ा में झारखंड के तीन कांग्रेस विधायकों की गाड़ी से ढाई करोड़ से अधिक कैश जब्त किया गया. विधायकों में इरफान अंसारी, राजेश कच्छप और नमन बिक्सल कोंगारी शामिल थे. खबरों के मुतानिक कैश की गिनती के लिए काउंटिंग मशीन मंगाई गई.
शनिवार देर शाम इनकी गाड़ी को पांचला थाना अंतर्गत रानीहाटी मोड़ के पास रोका गया. गाड़ी की तलाशी की गयी.
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक स्वाति भंगालिया मौके पर पहुंचीं. उन्होंने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर रानीहाटी मोड़ पर विशेष चेकिंग अभियान चलाया गया था. इसी दौरान झारखंड के जामताड़ा से आ रही एक गाड़ी को रोका गया. गाड़ी पर चालक सहित पांच लोग सवार थे, जिसमें जामताड़ा के तीन कांग्रेसी विधायक राजेश कच्छप, नमन विक्सल और इरफान अंसारी भी थे.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
कांग्रेस ने BJP अध्यक्ष जे पी नड्डा के इस्तीफे की मांग की
कांग्रेस ने कथित सेक्स रैकेट चलाने के आरोप में मेघालय इकाई के BJP उपाध्यक्ष बर्नार्ड एन मारक की गिरफ्तारी पर BJP अध्यक्ष जे पी नड्डा के इस्तीफे की मांग की है.
महा विकास अघाड़ी सरकार से आम नागरिकों को कोई लाभ नहीं मिला- CM एकनाथ शिंदे
न्यूज एजेंसी पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा है कि पिछली महा विकास अघाड़ी सरकार से आम नागरिकों को कोई लाभ नहीं मिला और मुख्यमंत्री के पार्टी से होने के बावजूद शिवसैनिकों को कोई मदद नहीं मिली.
CWG 2022 Live: गोल्ड मेडल के करीब मीराबाई चानू, स्नैच में 88 किग्रा उठाया
ओलंपिक मेडल विजेता वेटलिफ्टर मीराबाई चानू कॉमनवेल्थ गेम्स में भारत को पहला गोल्ड दिलाने के करीब है. मीराबाई ने स्नैच के अपने पहले प्रयास में 84 किग्रा और दूसरे प्रयास में 88 किग्रा उठा लिया.