दिल्ली सरकार (संशोधन) विधेयक, 2023, लोकसभा में अमित शाह करेंगे पेश
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह मंगलवार को लोकसभा में दिल्ली सरकार के अधिकारों और सेवा से जुड़े विधेयक- 'राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली सरकार (संशोधन) विधेयक-2023 ' को पेश कर सकते हैं.
1 अगस्त को लोकसभा में होने वाले कामकाज की बिजनेस लिस्ट में इस विधेयक को शामिल किया गया है. लोकसभा की बिजनेस लिस्ट में दिल्ली सरकार के अधिकारों और सेवा से जुड़े विधेयक- 'राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली सरकार (संशोधन) विधेयक-2023' को शामिल किए जाने के बाद आधिकारिक रूप से स्पष्ट हो गया है कि सरकार सबसे पहले इस महत्वपूर्ण बिल को लोकसभा में पेश करने जा रही है.
दिल्ली सरकार के अधिकारों और सेवा से जुड़े इस विधेयक पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल द्वारा चलाई गई देशव्यापी मुहिम और कांग्रेस समेत कई विरोधी दलों के उनके साथ आने के बावजूद सांसदों की संख्या के आधार पर इसका लोकसभा से पारित होना तय है.
हालांकि, राज्यसभा में सरकार के पास बहुमत नहीं है. इसके बावजूद सरकार के रणनीतिकारों को यह भरोसा है कि वो मानसून के इसी सत्र के दौरान लोकसभा के साथ ही राज्यसभा में भी इस बिल को पारित करवा लेगी.
दिल्ली |NDA की बैठक पर बीजेपी सांसद हरनाथ सिंह यादव ने कहा, "हम जनता के बीच जाएंगे और केंद्र सरकार की उपलब्धियों के बारे में बात करेंगे. बैठक में 2024 चुनाव की तैयारियों पर बातचीत हुई."
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
दिल्ली |NDA बैठक पर BJP के राष्ट्रीय महासचिव तरुण चुघ ने कहा, "यह गठबंधन पिछले 25 वर्षों से देश की सेवा कर रहा है और एनडीए की 25 साल पूरे होने पर प्रधानमंत्री ने ये बैठक की है."
पीएम मोदी पार्लियामेंट एनेक्सी बिल्डिंग में पश्चिम बंगाल, झारखंड और ओडिशा के 48 एनडीए सांसदों की बैठक की अध्यक्षता कर रहे हैं.
Maharashtra | Firing incident in Mumbai-Jaipur Superfast Express: पश्चिम रेलवे ने कहा कि घटना की व्यापक जांच करने के लिए ADG (RPF) की अध्यक्षता में एक हाई लेवल कमेट गठित की गई है.