ADVERTISEMENTREMOVE AD

BJP ने राष्ट्रीय कार्यसमिति सदस्य के रूप में 10 नामों की घोषणा की

Today's Breaking News Live: देश और दुनिया की तमाम खबरों के LIVE अपडेट यहां पढ़िए.

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

Today’s Breaking News in Hindi Live Updates: देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए पढ़ें क्विंट हिंदी का लाइव ब्लॉग. विदेश की कोई खबर हो या देश की राजनीति में कोई हलचल, मनोरंजन की दुनिया से लेकर खेल तक सबकुछ एक जगह पर. पश्चिम बंगाल में आज पंचायत चुनाव के लिए वोट डाले जा रहे हैं. 22 जिलों के 63 हजार से ज्यादा ग्राम पंचायत सीटों पर मतदान सुबह से ही शुरू हो चुका है और इसके नतीजे 11 जुलाई को आएंगे. बालासोर ट्रेन हादसे में CBI ने रेलवे के 3 कर्मचारी को गिरफ्तार किया है. इसके अलावा पीएम मोदी चुनावी राज्यों में योजनाओं की घोषणा भी करेंगे. वे राजस्थान में 24,300 करोड़ और तेलंगाना में 6,100 करोड़ की विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे.

स्नैपशॉट
  • बालासोर ट्रेन हादसे में CBI ने रेलवे के 3 कर्मचारी गिरफ्तार किए

  • राजस्थान, तेलंगाना में विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे पीएम मोदी

  • पश्चिम बंगाल में पंचायत चुनाव के लिए डाले जा रहे वोट

10:50 PM , 08 Jul

BJP ने राष्ट्रीय कार्यसमिति सदस्य के रूप में 10 नामों की घोषणा की

Today's Breaking News Live: देश और दुनिया की तमाम खबरों के LIVE अपडेट यहां पढ़िए.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

ADVERTISEMENTREMOVE AD
10:30 PM , 08 Jul

MP: CM शिवराज ने विधायकों और मंत्रियों के साथ टिपिन पर खाने के साथ की चर्चा

भोपाल: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मुख्यमंत्री आवास पर कैबिनेट बैठक की. बैठक के बाद सभी विधायकों और मंत्रियों ने अपने-अपने घर से लाए टिफिन को आपस में मिलकर खाया.

सीएम ने कहा, "आज आनंद के वातावरण में पहले कैबिनेट की बैठक संपन्न हुई. सारे मंत्री अपने-अपने घर से टिफिन लेकर आए और एक दूसरे को परोस कर खाया. आज हमने अलग-अलग अंचलों, संभागों के व्यजनों का स्वाद लिया. ये केवल भोजन नहीं था, ये संकल्प था कि प्रदेश की जनता के विकास में हम कोई कसर नहीं छोड़ेंगे."

10:07 PM , 08 Jul

West Bengal Panchayat Chunav 2023: शाह-नड्डा ने बंगाल में नेताओं से की बात

पश्चिम बंगाल में पंचायत चुनाव के दौरान हुई हिंसा को लेकर भाजपा आक्रामक अंदाज में ममता बनर्जी सरकार पर निशाना साधते हुए उन पर राज्य में हिंसा का तांडव करने का आरोप लगा रही है.

बंगाल से लेकर दिल्ली तक भाजपा के नेता लगातार तीखे शब्दों में ममता बनर्जी सरकार की आलोचना कर रहे हैं. बताया जा रहा है कि, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी लगातार बंगाल में पंचायत चुनाव के दौरान हो रही हिंसा की पल-पल की जानकारी ले रहे हैं.

शाह केंद्रीय गृह राज्यमंत्री निशीथ प्रमाणिक से बात कर लगातार बंगाल के हालात की अपडेट ले रहे हैं. बताया जा रहा है कि शाह ने पश्चिम बंगाल भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सुकांत मजूमदार से भी बात कर हालात की जानकारी ली है.

(इनपुट-IANS)

9:41 PM , 08 Jul

Bihar: चिराग ने बुलाई पटना में बैठक, गठबंधन पर होगी चर्चा

बिहार: लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के अध्यक्ष और लोकसभा सांसद चिराग पासवान ने रविवार (9 जुलाई) को पटना कार्यालय में राष्ट्रीय पदाधिकारियों और प्रदेश पदाधिकारियों की अहम बैठक बुलाई है.

लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के अध्यक्ष और लोकसभा सांसद चिराग पासवान का कहना है, ''हां हमने कल बैठक बुलाई है और हम गठबंधन पर चर्चा करेंगे.''

ADVERTISEMENTREMOVE AD

Published: 08 Jul 2023, 7:59 AM IST
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×