अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन जी-20 शिखर सम्मेलन के लिए दिल्ली पहुंचे.
G20 शिखर सम्मेलन के लिए अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन दिल्ली पहुंच गए हैं. संयुक्त राज्य अमेरिका के राष्ट्रपति बनने के बाद यह बाइडेन की भारत की पहली आधिकारिक यात्रा है. नागरिक उड्डयन राज्य मंत्री वीके सिंह और भारत में अमेरिकी राजदूत एरिक गार्सेटी ने उनका स्वागत किया. राष्ट्रपति बाइडेन का विमान - एयर फोर्स वन - शाम 7 बजे से कुछ पहले दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतरा. वह सीधे प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी के साथ द्विपक्षीय वार्ता के लिए जा रहे हैं. वार्ता में लड़ाकू जेट इंजनों के सौदे, प्रीडेटर ड्रोन की खरीद और 5जी और 6जी नेटवर्क जैसी महत्वपूर्ण प्रौद्योगिकियों पर सहयोग सहित कई मुद्दों पर चर्चा की जा सकती है.
G20 Summit Live: नीदरलैंड के पीएम मार्क रुटे G-20 शिखर सम्मेलन के लिए दिल्ली पहुंचे
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)