ADVERTISEMENTREMOVE AD
Live

Breaking News Live Updates: दिल्ली में कोरोना के 579 मामले दर्ज, एक की मौत

Today's Breaking News Live: देश और दुनिया की तमाम खबरों के LIVE अपडेट यहां पढ़िए.

Updated
न्यूज
11 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

दिल्ली में कोरोना के 579 मामले दर्ज, एक की मौत

आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक दिल्ली में कोरोना के 579 नए मामले सामने आए हैं और एक की मौत हुई है. राज्य में पॉजिटिविटी रेट 3.46 प्रतिशत है.

10:55 PM , 07 Jul

जांच टीम मुझे परेशान कर रही है, धमकी दे रही है - स्वप्ना सुरेश, केरल सोना तस्करी मामले की मुख्य आरोपी

केरल सोना तस्करी मामले की मुख्य आरोपी स्वप्ना सुरेश ने कहा कि, जनता की रक्षा करने वाले केरल के मुख्यमंत्री ने अब मुझे भूखा रखा है. वह मुझे परेशान कर रहे हैं क्योंकि मैं सच सामने लाने की कोशिश कर रही हूं. वह सिर्फ अपनी बेटी के लिए सब कुछ नहीं कर सकते उन्हें हम सभी को अपनी बेटी समझना चाहिए.

उन्होंने आगे कहा, एक दिन पहले क्राइम ब्रांच ने मेरे खिलाफ दर्ज साजिश के मामले में मुझसे पूछताछ की. मूल रूप से, यह उत्पीड़न था. जांच दल ने मुझे एचआरडीएस इंडिया से हटने और अपने वकील कृष्णा राज को छोड़ने के लिए कहा. यह एक धमकी है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
10:16 PM , 07 Jul

BCCI के अनुासार - भारत की प्लेइंग इलेवन: आर शर्मा (कप्तान), आई किशन, डी हुड्डा, एस यादव, एच पंड्या, डी कार्तिक (WK), ए पटेल, एच पटेल, बी कुमार, ए सिंह, वाई चहल

0
9:44 PM , 07 Jul

गुजरात में कांग्रेस के होंगे 7 कार्यकारी अध्यक्ष, इनमें जिग्नेश मेवाणी का नाम भी शामिल

कांग्रेस अध्यक्ष ने गुजरात प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्षों की नियुक्ति के प्रस्ताव को तत्काल प्रभाव से मंजूरी दे दी है. कांग्रेस के सात नेता गुजरात के कार्यकारी अध्यक्ष बनाए गए हैं. इनमें जिग्नेश मेवाणी का नाम भी शामिल है.

9:28 PM , 07 Jul

दिल्ली में कोरोना 579 नए केस, COVID से एक की मौत

दिल्ली में कोरोना के 579 नए मामले सामने आए हैं. कोरोना से 1 मरीज की मौत हुई है. सक्रिय मामले 2,480 थे जबकि सकारात्मकता दर 3.46% थी जबकि राजधानी में 688 मरीज ठीक हुए

ADVERTISEMENTREMOVE AD

Published: 07 Jul 2022, 7:34 AM IST
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×