1 जून को होने वाली कुछ प्रमुख घटनाएं
पीएम मोदी का ध्यान अवकाश होगा समाप्त, लोकसभा चुनाव चरण 7 का मतदान शुरू, अरविंद केजरीवाल की अंतरिम जमानत आज होगी समाप्त, असम में चक्रवात रेमल का प्रभाव जारी.
मध्य प्रदेश के श्योपुर जिले में नदी में नाव पलटने से पांच बच्चों सहित सात लोगों की डूबने से मौत
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
विवेकानंद रॉक मेमोरियल में ध्यान पूरा कर पीएम ने लिखा नोट
कन्याकुमारी में विवेकानंद रॉक मेमोरियल में ध्यान पूरा करने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक चिट्ठी लिखी है. केंद्रीय मंत्री और बीजेपी नेता निर्मला सीतारमण ने इसे साझा किया है.
क्रिकेटर दिनेश कार्तिक ने क्रिकेट से संन्यास का किया ऐलान
क्रिकेटर दिनेश कार्तिक ने संन्यास की घोषणा करते हुए कहा, "मैं आधिकारिक तौर पर अपने संन्यास की घोषणा करता हूं और आगे आने वाली नई चुनौतियों के लिए तैयार होने के लिए अपने खेल के दिनों को पीछे छोड़ देता हूं."
अग्निपथ स्कीम के लिए कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने राष्ट्रपति को लिखा खत
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने अग्निपथ योजना पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू चिट्ठी लिखा है. उन्होंने लिखा, "अग्निपथ योजना में मूलभूत दोष का कोई स्पष्ट चित्रण नहीं हो सकता है. सैनिकों के एक 'कम' कैडर का निर्माण, जिनसे कम वेतन, लाभ और संभावनाओं के साथ समान कार्यों पर काम करने की उम्मीद की जाती है."