Today's Breaking News in Hindi Live Updates: देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए पढ़ें क्विंट हिंदी का लाइव ब्लॉग. विदेश की कोई खबर हो या देश की राजनीति में कोई हलचल, मनोरंजन की दुनिया से लेकर खेल तक सबकुछ एक जगह पर.
वित्त मंत्रालय ने की राज्यों को कर हस्तांतरण की एक और किस्त जारी करने की घोषणा
वित्त मंत्रालय ने राज्यों के वित्त को सहारा देने और आर्थिक विकास को बढ़ावा देने के लिए जून 2024 के लिए राज्यों को कर हस्तांतरण की एक अतिरिक्त किस्त जारी करने की घोषणा की है. जून के लिए राज्यों को जारी की गई कुल राशि अब 1,39,750 करोड़ रुपये हो गई है. इस निर्णय का उद्देश्य राज्यों को उनकी विकास परियोजनाओं और पूंजीगत व्यय में तेजी लाने के लिए आवश्यक वित्तीय संसाधन उपलब्ध कराना है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
मणिपुर को एक साल से शांति का इंतजार, इसपर ध्यान देना हमारा कर्तव्य- मोहन भागवत
मणिपुर में जारी हिंसा पर RSS सरसंघचालक मोहन भागवत का बयान आया है. नागपुर में उन्होंने कहा, "मणिपुर पिछले एक साल से शांति का इंतजार कर रहा है. यह 10 साल तक शांतिपूर्ण रहा. ऐसा लगता था कि पुरानी बंदूक संस्कृति खत्म हो गई है. यह अभी भी उस अचानक तनाव की आग में जल रहा है जो वहां पैदा हुआ था या जिसे वहां पैदा किया गया था. इस पर कौन ध्यान देगा? इसे प्राथमिकता देना और इस पर ध्यान देना हमारा कर्तव्य है."
जम्मू-कश्मीर: NIA की टीम रियासी आतंकी हमले के घटनास्थल पर पहुंची
NIA की टीम सोमवार को जम्मू-कश्मीर के रियासी में हुए आतंकी हमले के घटनास्थल पर पहुंची. कल रियासी में हुए आतंकवादी हमले में 9 लोगों की मौत हुई थी, वहीं कई लोग जख्मी हुए थे.
उधमपुर रियासी रेंज के DIG रईस मोहम्मद भट ने कहा, "हमारी सर्च टीमें बाहर हैं. आर्मी और CRPF की टीमें हमारे साथ पूर्ण समन्वय में चल रही हैं. यहां पर सभी बलों का मिला-जुला प्रयास जारी है."