Today's Breaking News in Hindi Live Updates: दुनिया भर की न्यूज हो या देश की राजनीति में कोई हलचल, मनोरंजन की दुनिया से लेकर खेल तक सबकुछ एक जगह पर. लोकसभा चु्नाव के लिए सभी पार्टियों की तैयारियां जारी हैं. इसी सिलसिले में प्रधानमंत्री मोदी आज राजस्थान के बाड़मेर में रैली में शामिल होंगे. वहीं राहुल गांधी और DMK अध्यक्ष और तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन आज कोयंबटूर में INDIA गुट के रैली को संबोधित करेंगे. दिल्ली शराब घोटाला मामले में कथित मनी लॉन्ड्रिंग केस में आरोपी BRS लीडर के. कविता की आज कोर्ट में पेशी, CBI कोर्ट में कविता की रिमांड की मांग करेगी. वहीं खेल के दुनिया का रुख करें तो IPL 2024 के 26वें मैच में आज लखनऊ सुपरजायंट्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच इकाना स्टेडियम में मुकाबला होगा.
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लेटेस्ट अपडेट पढ़ें:
प्रधानमंत्री मोदी आज राजस्थान के बाड़मेर में रैली में शामिल होंगे
राहुल गांधी और DMK अध्यक्ष एमके स्टालिन तमिलनाडु के कोयंबटूर में INDIA गुट के रैली को संबोधित करेंगे.
दिल्ली शराब घोटाला मामले में BRS लीडर के. कविता की कोर्ट में पेशी, CBI रिमांड की मांग करेगी.
पूर्व मंत्री राजकुमार आनंद के आवास के बाहर AAP का प्रदर्शन आज
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तर प्रदेश के मंत्री ओम प्रकाश राजभर को पत्र लिखकर उनकी मां के निधन पर शोक व्यक्त किया
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
उत्तर प्रदेश: नोएडा सेक्टर-5 के एक गोदाम में भीषण आग लग गई, दमकल की 6 गाड़ियां मौके पर मौजूद हैं. आग पर काबू पाने का प्रयास जारी है
IMD ने कहा कि महाराष्ट्र में अगले 3-4 घंटों के दौरान सोलापुर, धाराशिव, लातूर, बीड, परभणी, हिंगोली, नांदेड़, जलगांव जिलों में अलग-अलग स्थानों पर 40-50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चलने वाली तेज हवाओं के साथ बिजली चमकने और मध्यम बारिश होने की संभावना है. छिटपुट स्थानों पर ओलावृष्टि की संभावना है.
विदेश मंत्रालय ने ईरान और इजरायल के लिए यात्रा सलाह जारी की
विदेश मंत्रालय ने कहा कि, मौजूदा स्थिति को देखते हुए, सभी भारतीयों को सलाह दी जाती है कि वे अगली सूचना तक ईरान या इजरायल की यात्रा न करें. वर्तमान में ईरान या इजरायल में रहने वाले सभी भारतीयों से अनुरोध है कि वे वहां भारतीय दूतावासों से संपर्क करें और अपना पंजीकरण कराएं.