Today's Breaking News in Hindi Live Updates: आंध्र प्रदेश और ओडिशा में आज नई सरकार का शपथग्रहण समारोह होगा. आंध्र में टीडीपी प्रमुख चंद्रबाबू नायडू सुबह 11.27 बजे शपथ लेंगे. शपथग्रहण समारोह केसरपल्ली में गन्नावरम हवाई अड्डे के सामने मेधा आईटी पार्क के पास होगा.
वहीं, ओडिशा में मोहन माझी राज्य के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेगें. उनके साथ दो डिप्टी सीएम भी शपथ लेगें. शपथग्रहण समारोह शाम पांच बजे से शुरू होगा. दोनों ही कार्यक्रम में पीएम नरेंद्र मोदी, बीजेपी चीफ जेपी नड्डा और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह शामिल होंगे.
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी केरल के वायनाड जाएंगे, जहां वो अपनी जीत के लिए जनता को धन्यवाद देंगे. राहुल यहां के जनसभा को भी संबोधित करेंगे.
दिल्ली जल संकट को लेकर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होगी. वहीं,प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) बुधवार (12 जून) को झारखंड हाईकोर्ट में राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की जमानत याचिका पर जवाब देगा.
आईसीसी टी 20 विश्व कप में भारत और अमेरिका के बीच मैच खेला जाएगा.
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए पढ़ें क्विंट हिंदी का लाइव ब्लॉग. विदेश की कोई खबर हो या देश की राजनीति में कोई हलचल, मनोरंजन की दुनिया से लेकर खेल तक सबकुछ एक जगह पर.
आंध्र प्रदेश और ओडिशा में नई सरकार का शपथग्रहण समारोह
राहुल गांधी केरल के मलप्पुरम और वायनाड में जनसभा करेंगे.
दिल्ली जल संकट को लेकर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होगी.
हेमंत सोरेन की जमानत याचिका पर ED HC में जवाब दाखिल करेगी.
ICC T20 विश्व कप में भारत और अमेरिका के बीच मुकाबला.
पुरी जगन्नाथ मंदिर के चार प्रवेश द्वार कल सभी मंत्रियों की उपस्थिति में खोले जाएंगे: मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी
ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने कहा, "...पुरी जगन्नाथ मंदिर के चार प्रवेश द्वार कल सभी मंत्रियों की उपस्थिति में खोले जाएंगे. पुरी श्रीजगन्नाथ मंदिर के लिए 500 करोड़ रुपये के कॉर्पस फंड को कैबिनेट ने मंजूरी दे दी है. नई नीति जिसके तहत किसानों को धान का एमएसपी 3100 रुपये प्रति क्विंटल दिया जाएगा...सुभद्रा योजना के लिए 100 दिन बाद नीति तैयार की जाएगी, जिसके तहत प्रत्येक महिला को 50,000 रुपये के नकद वाउचर दिए जाएंगे...विभाग को निर्देश दिए गए हैं. 100 दिनों के बाद इसे लागू करें..."
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Sikkim | सिक्किम के सीएम प्रेम सिंह तमांग ने अपने पास रखा गृह और वित्त विभाग
सिक्किम पोर्टफोलियो आवंटन | सीएम प्रेम सिंह तमांग के पास गृह और वित्त विभाग है. जीटी ढुंगेल को स्वास्थ्य विभाग मिला पिंटसो नामग्याल लेप्चा को वन एवं पर्यावरण विभाग मिला.