Today's Breaking News in Hindi Live Updates: दुनिया भर की न्यूज हो या देश की राजनीति में कोई हलचल, मनोरंजन की दुनिया से लेकर खेल तक सबकुछ एक जगह पर. लोकसभा चु्नाव के लिए सभी पार्टियों की तैयारियां जारी हैं. इसी सिलसिले में प्रधानमंत्री मोदी आज तमिलनाडु के पेरम्बलुर में सार्वजनिक बैठक को संबोधित करेंगे और गृह मंत्री अमित शाह आज उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्धनगर में रैली करेंगे. वहीं विपक्ष पार्टी कांग्रेस के नेता राहुल गांधी महाराष्ट्र के भंडारा-गोंदिया में जनसभा को संबोधित करेंगे. अखिलेश यादव बिजनौर और नगीना में चुनावी रैली में शामिल होंगे. विदेश की खबरों की बात करें तो अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडेन ने ईरान को चेतावनी दी है कि वह इजरायल पर हमला न करें. वहीं खेल के दुनिया का रुख करें तो IPL 2024 के 27वें मैच में आज पंजाब किंग्स का सामना राजस्थान रॉयल्स से मुल्लांपुर के महाराजा यादवेंद्र सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में होगा.
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लेटेस्ट अपडेट पढ़ें:
प्रधानमंत्री मोदी आज तमिलनाडु के पेरम्बलुर में जनसभा को संबोधित करेंगे
कांग्रेस नेता राहुल गांधी महाराष्ट्र के भंडारा-गोंदिया में लोगों से मुलाकात कर पार्टी का प्रचार करेंगे
IPL 2024 के 27वें मैच में आज पंजाब किंग्स का सामना राजस्थान रॉयल्स से
लोकसभा चुनाव के लिए लालू यादव की पार्टी RJD अपना घोषणापत्र जारी करेगी
एपी की रिपोर्ट के अनुसार, जो बाइडन ने व्योमिंग में डेमोक्रेटिक राष्ट्रपति पद के चुनाव में जीत हासिल की
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Andhra Pradesh | विजयवाड़ा रोड शो के दौरान पथराव की घटना में आंध्र प्रदेश के सीएम जगन मोहन रेड्डी घायल हो गए
YSR कांग्रेस पार्टी ने आरोप लगाया कि, यह चंद्रबाबू और उनके कार्यकर्ता ही थे जिन्होंने हमारे नेता सीएम रेड्डी पर हमला किया. सभी कार्यकर्ता संयम बरतें.. 13 मई को राज्य की सभी जनता इसका जवाब देगी.
लोकसभा चुनाव 2024 |कांग्रेस उम्मीदवारों की एक और लिस्ट जारी, मंडी में कंगना के खिलाफ विक्रमादित्य लड़ेंगे चुनाव
कांग्रेस ने आम चुनाव के लिए 16 उम्मीदवारों की एक और सूची जारी की। विक्रमादित्य सिंह मंडी से (भाजपा उम्मीदवार कंगना रनौत के खिलाफ), मनीष तिवारी चंडीगढ़ से चुनाव लड़ेंगे.
कांग्रेस पार्टी ने लोकसभा उम्मीदवारों की नई सूची जारी की है. कांग्रेस की ओर से जारी की गई सूची के मुताबिक, मंडी में बीजेपी उम्मीदवार कंगना रनौत के खिलाफ विक्रमादित्य सिंह को तो चंडीगढ़ से मनीष तिवारी को चुनावी मैदान में उतारा गया है.
इसके अलावा, गुजरात की मेहसाणा से रामजी ठाकोर, अहमदाबाद पूर्व से हिम्मतसिंह पटेल, राजकोट से परेशभाई धननानी, नावासारी से नैशध देसाई को टिकट मिला है.
अगर ओडिशा की बात करें तो कांग्रेस ने क्योंझर से मोहन हेम्ब्रम, बालासोर से श्रीकांत कुमार जेना, भद्रक से अनंत प्रसाद सेठी, जाजपुर से अंचल दास, ढेंकनाल से सुष्मिता बेहरा, केंद्रपाड़ा से सिद्धार्थ स्वरूप दास, जगतसिंहपुर से रविंद्र कुमार सेथी, पुरी से सुचारिता मोहंती और भुवनेश्वर से यासिर नवाज को प्रत्याशी घोषित किया गया है.