G7 Summit: आउटरीच सत्र में बोले PM मोदी, "चुनावों में मिला जनता का आशीर्वाद लोकतंत्र की जीत"
जी-7 शिखर सम्मेलन के आउटरीच सत्र में अपने संबोधन के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "पिछले सप्ताह आप में से कई लोग यूरोपीय संसद के चुनावों में व्यस्त थे. कुछ मित्र आने वाले समय में चुनावों के उत्साह से गुजरेंगे. भारत में भी कुछ महीने पहले चुनाव का समय था. तकनीक के सर्वव्यापी उपयोग से पूरी चुनावी प्रक्रिया निष्पक्ष और पारदर्शी बनी है. यह मेरा सौभाग्य है कि भारत की जनता ने मुझे लगातार तीसरी बार उनकी सेवा करने का अवसर दिया है. इस ऐतिहासिक जीत के रूप में भारत की जनता ने जो आशीर्वाद दिया है, वह लोकतंत्र की जीत है. यह पूरे लोकतांत्रिक विश्व की जीत है."
Kuwait Fire: 31 पार्थिव शरीर आज लाए गए भारत- जॉर्ज कुरियन
केंद्रीय राज्य मंत्री जॉर्ज कुरियन ने कुवैत आग घटना पर कहा, "यह बहुत दुखद है. केरल के अधिकांश लोग गल्फ देशों में काम के लिए जाते हैं. हमने केरल से 23, तमिलनाडु से 7 और कर्नाटक से 1 व्यक्ति को खोया है. 31 पार्थिव शरीर आज यहां पहुंचे हैं.. मैं उनके प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं. 30 लोग अस्पताल में हैं लेकिन वे स्थिर हैं. राज्यों ने मृतकों के परिवारों के लिए मुआवजे की घोषणा की है. यह समय राजनीति का नहीं बल्कि पीड़ित परिवारों के साथ खड़े होने का है."
लेखिका अरुंधति रॉय के खिलाफ चलेगा UAPA के तहत मुकदमा, दिल्ली के LG ने दी मंजूरी
दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने शुक्रवार को लेखिका अरुंधति रॉय पर 2010 में एक कार्यक्रम में कथित 'भड़काऊ' भाषण देने के मामले में गैरकानूनी गतिविधि रोकथाम अधिनियम (UAPA) के तहत मुकदमा चलाने की मंजूरी दी है.
G7 Summit: पीएम मोदी और यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की के बीच द्विपक्षीय बैठक
इटली के अपुलिया में जी-7 शिखर सम्मेलन कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे पीएम नरेंद्र मोदी यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडोमिर जेलेंस्की से मिले. इस दौरान पीएम मोदी ने जेलेंस्की को गले लगाया.
पीएम मोदी ने वोलोडोमिर जेलेंस्की के साथ द्विपक्षीय बैठक की. दोनों नेताओं ने भारत-यूक्रेन द्विपक्षीय संबंधों की समीक्षा की और यूक्रेन की स्थिति पर विचारों का आदान-प्रदान किया.
यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की से मुलाकात के बाद पीएम मोदी ने एक्स पर पोस्ट में लिखा, "राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की के साथ बहुत सार्थक बैठक हुई. भारत यूक्रेन के साथ द्विपक्षीय संबंधों को और मजबूत करना चाहता है. रूस-यूक्रेन के बीच जारी संघर्ष के मद्देनजर भारत मानव-केंद्रित दृष्टिकोण में विश्वास करता है. हमारा मानना है कि शांति का रास्ता बातचीत और कूटनीति से होकर गुजरता है."
इस मुलाकात को लेकर जेलेंस्की के कार्यालय की तरफ से कहा गया कि नेताओं ने द्विपक्षीय संबंधों के विकास और कृषि में नई प्रौद्योगिकियों के उपयोग में "अनुभव साझा करने की संभावना" पर चर्चा की.
"राष्ट्रपति ने काला सागर परिवहन गलियारे के संचालन के बारे में बात की, जो भारत में सूरजमुखी तेल के निर्यात और अन्य वस्तुओं के व्यापार को बढ़ा सकता है."
यूक्रेन के राष्ट्रपति ने पिछले हफ्ते पीएम मोदी को फोन किया था और उन्हें उनकी चुनावी जीत पर बधाई दी थी. उन्होंने उम्मीद जताई थी कि भारतीय पीएम न केवल जल्द ही यूक्रेन का दौरा करेंगे बल्कि इस सप्ताह के अंत में स्विट्जरलैंड में होने वाले वैश्विक शांति शिखर सम्मेलन में भी भाग लेंगे.
फोन कॉल के बाद जेलेंस्की ने कहा था, "मैंने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को उनकी चुनावी जीत पर बधाई देने के लिए बात की। मैंने उन्हें सरकार के शीघ्र गठन और भारतीय लोगों के लाभ के लिए कार्य जारी रखने की कामना की."
इससे पहले, एक सोशल मीडिया पोस्ट में, जेलेंस्की ने संसदीय चुनावों में भाजपा के नेतृत्व वाले एनडीए की जीत पर पीएम मोदी को बधाई दी थी और कहा था कि वह वैश्विक शांति शिखर सम्मेलन में देश की भागीदारी देखने के लिए उत्सुक हैं.
जेलेंस्की ने एक्स पर पोस्ट किया था, "दुनिया में हर कोई वैश्विक मामलों में भारत की भूमिका के महत्व को पहचानता है. यह महत्वपूर्ण है कि हम सभी देशों के लिए न्यायपूर्ण शांति सुनिश्चित करने के लिए मिलकर काम करें. इस संबंध में, हम भारत के शांति शिखर सम्मेलन में भाग लेने को लेकर भी उत्सुक हैं."
जेलेंस्की के संदेश के जवाब में, पीएम मोदी ने कहा था कि भारत क्षेत्र में सभी के लिए शांति, सुरक्षा और समृद्धि का समर्थन करना जारी रखेगा.
विदेश मंत्रालय ने इसको लेकर पुष्टि की है कि भारत इस शांति शिखर सम्मेलन में भाग लेगा.
(इनपुट-आईएएनएस)
योगी-मोदी को जनता ने नकारा, हार का हिसाब जल्द करेंगे बराबर: ओपी राजभर
उत्तर प्रदेश की घोसी लोकसभा सीट हारने के बाद उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री और SBSP प्रमुख ओम प्रकाश राजभर ने हार का ठीकरा BJP पर फोड़ा है.
बलिया के रसड़ा में समीक्षा बैठक के दौरान उन्होंने अपने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि आप लोग भी बोलना सीखिए. हमारी पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने ईमानदारी से जहां जो लड़ा उसको वोट किया. गठबंधन के तमाम पार्टियों के नेता गठबंधन धर्म निभाना नहीं जानते, लेकिन हम लोगों ने ईमानदारी से गठबंधन धर्म निभाया, जनता ने सीएम योगी और पीएम मोदी को नकार दिया है.
उन्होंने कहा कि आप बोलना सीखो, तब इनको समझ में आएगा. अब तो हम पूरी बगावत करेंगे, देखिएगा आगे हम मंच से ही बता देंगे कि इसको वोट देना, इसको मत देना. ऐसे लोगों का भी हम दवा करने जा रहे हैं, जो गाड़ी में बैठकर अपने लोगों से कहते थे कि इधर नहीं उधर वोट देना. ऐसे लोगों को भी हम लोग चिन्हित कर लिए हैं. प्रधान से लेकर ऊपर तक के लोगों की लिस्ट हमने बना ली है और सरकार में मुझे तीन साल मंत्री रहना है. एक-एक का हिसाब करूंगा.
दरअसल, घोसी लोकसभा सीट पर ओम प्रकाश राजभर के बेटे अरविंद राजभर ने चुनाव लड़ा था, जहां उन्हें एसपी प्रत्याशी राजीव राय से करारी हार का सामना करना पड़ा.
(इनपुट-आईएएनएस)