Today's Breaking News in Hindi Live Updates: EVM के वोटों और VVPAT पर्चियों की 100% क्रॉस-चेकिंग की मांग वाली याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में आज होगी सुनवाई. ईरान के हमले पर जवाबी कार्रवाई कर सकता है इजरायल, न्यूक्लियर साइट भी हमले होने की अमेरिका ने चिंता जताई है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिहार के गया, पूर्णिया और UP के मुरादाबाद में रैली करेंगे. इसके बाद असम जाएंगे. वहीं असम में कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी जोरहाट में रैली करेंगी. जोरहाट सीट से कांग्रेस के उम्मीदवार गौरव गोगोई हैं.
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए पढ़ें क्विंट हिंदी का लाइव ब्लॉग. विदेश की कोई खबर हो या देश की राजनीति में कोई हलचल, मनोरंजन की दुनिया से लेकर खेल तक सबकुछ एक जगह पर.
सुप्रीम कोर्ट में पतंजलि विज्ञापन केस में रामदेव के माफीनामे पर होगी सुनवाई.
EC ने 1 मार्च से 13 अप्रैल तक चेकिंग के दौरान देश भर में रिकॉर्ड 4658.13 करोड़ रुपए जब्त किए हैं.
अमेरिकी रक्षा विभाग ने कहा है कि इजरायल पर हमले के बारे में ईरान ने अमेरिका को नहीं दी कोई जानकारी
IPL में कोलकाता नाइट राइडर्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच कोलकाता में खेला जाएगा मैच
रक्षा मंत्री राजनाथ मंत्री ने कच्चाथीवू द्वीप मुद्दे पर क्या कहा?
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने चेन्नई में एक कार्यक्रम में कहा , "कच्चाथीवू द्वीप मुद्दा हर कोई जानता है. जो कुछ भी किया कांग्रेस ने किया था, हमने नहीं किया. लेकिन हमारे मछुआरों को कोई दिक्कत न हो, इसके लिए हमने श्रीलंका के साथ अच्छे कूटनीतिक संबंध बनाने में कामयाबी हासिल की है. आप जानते हैं कि 10 साल पहले क्या स्थिति थी."
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
छत्तीसगढ़ में माओवादियों की एनकाउंटर में मौत के बाद गृह मंत्री अमित शाह का ट्वीट
गृह मंत्री अमित शाह ने ट्वीट किया, "आज छत्तीसगढ़ में सुरक्षा बलों के ऑपरेशन में बड़ी संख्या में नक्सली मारे गए हैं. इस ऑपरेशन को अपनी जांबाजी से सफल बनाने वाले सभी सुरक्षाकर्मियों को बधाई देता हूं और जो वीर पुलिसकर्मी घायल हुए हैं, उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं."
'जेल' का जवाब 'वोट' से देंगे: AAP नेता गोपाल राय
दिल्ली के मंत्री और AAP नेता गोपाल राय ने कहा, "दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी पर लोगों के दिलों में आक्रोश है. लोग इस गिरफ्तारी के खिलाफ सड़कों पर आए हैं. AAP ने 'संकल्प सभा' अभियान शुरू किया है. हम 'जेल' का जवाब 'वोट' से देंगे. यह 23 मई तक जारी रहेगा."
रणदीप सुरजेवाला की रैली, इंटरव्यू, पब्लिक अपीयरेंस पर 48 घंटे तक रोक
चुनाव आयोग ने मथुरा लोकसभा क्षेत्र से बीजेपी उम्मीदवार हेमा मालिनी के खिलाफ कांग्रेस नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला द्वारा की गई टिप्पणी के संबंध में उनके 16 अप्रैल को शाम 6:00 बजे से 48 घंटे के लिए कोई भी रैली, सार्वजनिक उपस्थिति या साक्षात्कार करने पर रोक लगा दी है.