Today's Breaking News in Hindi Live Updates: देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए पढ़ें क्विंट हिंदी का लाइव ब्लॉग. विदेश की कोई खबर हो या देश की राजनीति में कोई हलचल, मनोरंजन की दुनिया से लेकर खेल तक सबकुछ एक जगह पर.
'यह अत्यंत भावुक पल है...' शिवराज सिंह चौहान का विधायक पद से इस्तीफा
मध्य प्रदेश की विदिशा संसदीय सीट से लोकसभा सांसद चुने जाने के बाद केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सोमवार को विधायक पद से इस्तीफा दे दिया. मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री रहे शिवराज सिंह चौहान सीहोर जिले की बुधनी विधानसभा सीट से विधायक भी थे. उन्होंने 2023 के विधानसभा चुनाव में इस सीट से जीत दर्ज की थी.
लोकसभा सांसद चुने जाने के बाद नियमों के मुताबिक उन्हें 14 दिन के अंदर विधायक पद से इस्तीफा देना जरूरी था. ऐसे में शिवराज सिंह चौहान ने विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर को अपना इस्तीफा भेज दिया. विधायक पद से इस्तीफा देने बाद शिवराज सिंह चौहान ने वीडियो संदेश जारी किया.
"आज मैं बहुत भावुक हूं. मैंने मध्य प्रदेश विधानसभा की सदस्यता से त्यागपत्र दिया है. मैं बुधनी से विधायक था और बुधनी विधानसभा क्षेत्र की जनता मेरे रोम-रोम में रमती है, मेरी हर सांस में बसती है. मैंने बुधनी से ही अपने सार्वजनिक जीवन का प्रारंभ किया था. बचपन से ही आंदोलन किया और फिर जनता का प्यार लगातार मिलता चला गया. इसी बुधनी विधानसभा क्षेत्र से मैं कई बार विधायक रहा. लोकसभा के चुनाव में भी छह बार इस जनता ने भारी बहुमत से मुझे जिताया. पिछला विधानसभा चुनाव मैंने रिकॉर्ड 1 लाख 5 हजार वोटों से जीता था. वहीं, लोकसभा में इसी जनता ने मुझे 1 लाख 46 हजार वोटों से जिताया."
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
चीन के गुआंगडोंग में मूसलाधार बारिश के बाद आई बाढ़ से पांच की मौत
दक्षिणी चीन के गुआंगडोंग प्रांत में मूसलाधार बारिश के कारण आई बाढ़ और भूस्खलन से पांच लोगों की मौत हो गई और 15 लापता हो गए. यह जानकारी स्थानीय अधिकारियों ने दी. रविवार को, प्रांत के मीझोउ शहर के कई हिस्सों में भारी बारिश हुई. इसके चलते कई इलाकों में अचानक बाढ़ आ गई. कई घर पानी में डूब गए. तेजधार पानी में गाड़ियां भी बह गईं.
समाचार एजेंसी शिन्हुआ के मुताबिक भूस्खलन के चलते कई मकान मलबे में दब गए. इसके चलते पांच लोगों की मौत हो गई. अब तक 13 लोगों के फंसे होने की सूचना है. हेलीकॉप्टर और बचाव दल घटनास्थल पर पहुंच गए हैं और लोगों को बचाने का प्रयास जारी है. बाढ़ के कारण भारी पैमानेे पर संपत्ति को भी नुकसान पहुंचा है.
महिला CM और आपके राज में अन्याय: BJP सांसद
बीजेपी सांसद रविशंकर प्रसाद ने कहा, ''लोगों को पीटा गया, महिलाओं और बच्चों के साथ दुर्व्यवहार किया गया...पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की...यह चौंकाने वाला है...ममता बनर्जी को शर्म आनी चाहिए. महिला सीएम और आपके राज में अन्याय हो रहा है...''
तेलंगाना में 28 IPS का तबादला
तेलंगाना सरकार ने राज्य में विभिन्न पदों पर कार्यरत 28 आईपीएस अधिकारियों का तबादला कर दिया. यह आदेश तेलंगाना सरकार की मुख्य सचिव शांति कुमारी ने जारी किया है.