Today's Breaking News in Hindi Live Updates: पूरे देश में रंगों का त्योहार होली मनाया जा रहा है. विदेश मंत्री एस जयशंकर मलेशिया और फिलीपींस के दौरे पर रहेंगे. 23 मार्च को वह सिंगापुर पहुंचे थे. IPL 2024 का छठा मैच रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु बनाम पंजाब किंग्स के बीच एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा.
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए पढ़ें क्विंट हिंदी का लाइव ब्लॉग. विदेश की कोई खबर हो या देश की राजनीति में कोई हलचल, मनोरंजन की दुनिया से लेकर खेल तक सबकुछ एक जगह पर.
देशभर में मनाई जा रही होली
विदेश मंत्री एस जयशंकर मलेशिया और फिलीपींस के दौरे पर रहेंगे
IPL में RCB बनाम KXIP का मुकाबला
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Uttar Pradesh: नोएडा सिटी सेंटर के पास हॉर्टिकल्चर डंपिंग यार्ड में लगी भीषण आग
उत्तर प्रदेश के नोएडा में सिटी सेंटर के पास हॉर्टिकल्चर डंपिंग यार्ड में आग लग गई. फायर टेंडर की गाड़ियां मौके पर मौजूद हैं. आग को बुझाने की कोशिश की जा रही है.
शाम 6 बजे आग लगने की सूचना मिली. आग काफी बड़ी है. मौके पर फायर टेंडर में 15 गाड़ियां मौजूद हैं. 3-4 घंटों में आग को बुझा देंगे: CFO प्रदीप कुमार
संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने रमजान के दौरान गाजा में तत्काल सीजफायर का आह्वान किया
संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने रमजान के दौरान गाजा में संघर्ष विराम का आह्वान किया है. यह संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की ओर से पहला ऐसा फैसला है. इस प्रस्ताव पर 14 सदस्यों ने पक्ष में मतदान किया जबकि सिर्फ अमेरिका ने वोटिंग में हिस्सा नहीं लिया.
संयुक्त राष्ट्र के महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने ट्वीट कर कहा है कि "इस प्रस्ताव को लागू किया जाना चाहिए. अगर ऐसा करने में विफल हुए तो यह अक्षम्य होगी".