ADVERTISEMENTREMOVE AD
Live

अलगाववादी समूह ULFA ने केंद्र सरकार के साथ शांति समझौते पर किए हस्ताक्षर

Breaking News Today Live Updates: देश और दुनिया की तमाम खबरों के LIVE अपडेट यहां पढ़िए.

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

अलगाववादी समूह ULFA ने केंद्र सरकार के साथ शांति समझौते पर किए हस्ताक्षर

भारत सरकार, यूनाइटेड लिबरेशन फ्रंट ऑफ असम (ULFA) और असम सरकार के बीच त्रिपक्षीय शांति समझौते पर शुक्रवार, 29 दिसंबर को हस्ताक्षर हुआ. 40 साल में पहली बार सशस्त्र उग्रवादी संगठन ULFA से भारत और असम सरकार के बीच शांति समाधान समझौता मसौदे पर हस्ताक्षर हुए हैं.

गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि असम के भविष्य के लिए एक उज्ज्वल दिन है. राज्य और उत्तर-पूर्व में पिछले कई दशकों से हिंसा देखी जा रही है. जब से नरेंद्र मोदी आए हैं हम पूर्वोत्तर को हिंसा मुक्त बनाने का प्रयास कर रहे हैं. पिछले पांच वर्षों में पूर्वोत्तर में 9 शांति समझौते (सीमा शांति और शांति समझौते सहित) हुए.

इसके साथ ही उन्होंने कहा, "लंबे समय तक असम और पूरे उत्तर-पूर्व ने हिंसा झेली है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में ही उग्रवाद, हिंसा और विवाद मुक्त उत्तर-पूर्व भारत की कल्पना लेकर गृह मंत्रालय चलता रहा है. भारत सरकार, असम सरकार और ULFA के बीच जो समझौता हुआ है, इससे असम के सभी हथियारी गुटों की बात को यहीं समाप्त करने में हमें सफलता मिल गई है. ये असम और उत्तर-पूर्वी राज्यों की शांति के लिए बहुत महत्वपूर्ण है."

6:12 PM , 29 Dec

Bihar Politics: नीतीश कुमार मुख्यमंत्री पद के कुछ ही दिनों के मेहमान- गिरिराज

केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा, "नीतीश कुमार पहले भी 2-3 अध्यक्षों को हटा चुके हैं, इन्हें(ललन सिंह) भी हटा दिया... नीतीश कुमार के लिए भाजपा कार्यालाय से लेकर कार्यकर्ताओं तक के दरवाज़े बंद हैं... अब वे मुख्यमंत्री पद के कुछ ही दिनों के मेहमान हैं..."

ADVERTISEMENTREMOVE AD
5:15 PM , 29 Dec

Sunehri Bagh Masjid: AIMIM अध्यक्ष ओवैसी बोले- अधिसूचना संविधान के अनुच्छेद 25 का उल्लंघन

सुनहरी बाग मस्जिद पर AIMIM अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने कहा, ''...यह अधिसूचना संविधान के अनुच्छेद 25 का उल्लंघन करती है जो धार्मिक स्वतंत्रता की गारंटी देता है... यह अनुच्छेद 29 का भी उल्लंघन करता है जो संस्कृति की सुरक्षा सुनिश्चित करता है. यह वक्फ अधिनियम 1995 की धारा 51-1ए का भी उल्लंघन करता है जो कहता है कि वक्फ संपत्ति का अधिग्रहण केवल तभी किया जा सकता है जब कोई अन्य विकल्प न हो."

5:12 PM , 29 Dec

Bihar Politics: JDU नेता के.सी. त्यागी ने कहा, "राजीव रंजन (ललन) सिंह के इस्तीफे के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को सर्वसम्मति से पार्टी का नया राष्ट्रीय अध्यक्ष चुना गया है."

4:36 PM , 29 Dec

Bihar Politics: नीतीश कुमार बनें JDU के राष्ट्रीय अध्यक्ष, तेजस्वी बोले- वो पार्टी के सर्वमान्य नेता

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के JDU के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने पर बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने कहा, "वे (नीतीश कुमार) पहले भी लगातार पार्टी के अध्यक्ष रहे हैं और पार्टी के सर्वमान्य नेता हैं, उन्हें शुभकामनाएं."

ADVERTISEMENTREMOVE AD

Published: 29 Dec 2023, 7:50 AM IST
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×