ADVERTISEMENTREMOVE AD

कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव के लिए जारी की नई लिस्ट

Breaking News Today Live Updates: देश और दुनिया की तमाम खबरों के LIVE अपडेट यहां पढ़िए.

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

Today's Breaking News in Hindi Live Updates: देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए पढ़ें क्विंट हिंदी का लाइव ब्लॉग. विदेश की कोई खबर हो या देश की राजनीति में कोई हलचल, मनोरंजन की दुनिया से लेकर खेल तक सबकुछ एक जगह पर.

10:36 PM , 29 Mar

पुराने पैन के इस्तेमाल पर CPI को मिली आयकर नोटिस को लेकर क्या बोले सीपीआई महासचिव डी राजा?

सीपीआई के महासचिव डी राजा ने कहा, "भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (CPI) को कुछ समय पहले सीपीआई की कुछ राज्य इकाइयों द्वारा पुराने पैन कार्ड के इस्तेमाल के कारण कुछ विसंगति के संबंध में आयकर विभाग से एक नोटिस मिला था."

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

ADVERTISEMENTREMOVE AD
9:45 PM , 29 Mar

लोकसभा चुनावों के लिए कांग्रेस ने राजस्थान, कर्नाटक की 5 सीटों पर किया प्रत्याशियों का ऐलान

कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव के लिए 5 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की है. इनके नाम हैं:

बेल्लारी (कर्नाटक)- ई तुकाराम

चमाराजनगर (कर्नाटक)- सुनील बोस

चिकबल्लापुर (कर्नाटक)- रक्षा रमैया

राजसमंद (राजस्थान)- डॉ दामोदर गुर्जर

भीलवाड़ा (राजस्थान)- डॉ सीपी जोशी

Breaking News Today Live Updates: देश और दुनिया की तमाम खबरों के LIVE अपडेट यहां पढ़िए.
0
9:28 PM , 29 Mar

'अल कंबर 786' जहाज के पर संभावित समुद्री डकैती को लेकर अब तक क्या है मालूम

28 मार्च की देर शाम ईरानी मछली पकड़ने वाले जहाज 'अल कंबर 786' पर संभावित समुद्री डकैती की घटना की जानकारी के आधार पर, समुद्री सुरक्षा अभियानों के लिए अरब सागर में तैनात दो भारतीय नौसेना के जहाजों को अपहृत मछली पकड़ने के जहाज को रोकने के लिए डायवर्ट किया गया था.

घटना के समय एफवी सोकोट्रा के दक्षिण-पश्चिम में लगभग 90 एनएम था और नौ सशस्त्र समुद्री डाकूओं द्वारा सवार होने की सूचना मिली थी. अपहृत एफवी को 29 मार्च को इंटरसेप्ट किया गया है. अपहृत एफवी और उसके चालक दल के सदस्यों को बचाने के लिए भारतीय नौसेना द्वारा ऑपरेशन जारी है. भारतीय नौसेना इस क्षेत्र में समुद्री सुरक्षा और नाविकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है, चाहे वे किसी भी देश के हों.

9:16 PM , 29 Mar

गैंगस्टर से नेता बने मुख्तार अंसारी के निधन पर उनके बड़े भाई सिबगतुल्लाह अंसारी ने कहा, "हमें काफी देरी से शव मिला इसलिए आज रात संभव नहीं है कि मिट्टी दी जा सके. यह कल सुबह किया जाएगा.मैं सभी से उनके लिए प्रार्थना करने का अनुरोध करता हूं."

ADVERTISEMENTREMOVE AD

Published: 29 Mar 2024, 7:59 AM IST
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×