Today's Breaking News in Hindi Live Updates: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी झारखंड के पलामू और लोहरदगा में जनसभा करेंगे. महेंद्र सिंह धोनी के साथ हुए फर्जीवाड़े मामले में रांची सिविल कोर्ट में सुनवाई होगी.
मौसम विभाग के अनुसार, अभी लोगों को गर्मी और लू से राहत नहीं मिलेगी. आईएमडी ने कहा कि अगले तीन दिनों तक देश के पूर्वी इलाके में लू की स्थिति बनी रहेगी जबकि दक्षिण के राज्यों में ये स्थिति चार दिन तक जारी रहेगी. तीन दिनों के बाद, तूफान की गतिविधि के कारण लू की स्थिति कम हो जाएगी.
वहीं, उत्तर में दो दिन वर्षा की संभावना है. आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और गुजरात टाइटंस के बीच मुकाबला.
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए पढ़ें क्विंट हिंदी का लाइव ब्लॉग. विदेश की कोई खबर हो या देश की राजनीति में कोई हलचल, मनोरंजन की दुनिया से लेकर खेल तक सबकुछ एक जगह पर.
PM मोदी की झारखंड के पलामू और लोहरदगा में रैली.
धोनी के साथ हुए फर्जीवाड़े मामले में रांची सिविल कोर्ट में होगी सुनवाई.
गर्मी और लू से अभी लोगों को अभी नहीं मिलेगी राहत.
IPL में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और गुजरात टाइटंस के बीच मुकाबला.
कर्नाटक: JDS नेता एचडी रेवन्ना को पूछताछ के लिए बेंगलुरु के CID ऑफिस लाया गया
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
PM मोदी की शहजादा वाली टिप्पणी पर बोले तेजस्वी, "वह पीएम हैं, वह कुछ भी कह सकते हैं"
दरभंगा में एक रैली में पीएम मोदी की "दिल्ली और बिहार में शहजादा" वाली टिप्पणी पर बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम और आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने कहा, "वह पीएम हैं, वह कुछ भी कह सकते हैं. वह 'पीरजादा' हैं, हमारे बड़े हैं. हम 'छोटे लोग' हैं. उन्हें कुछ भी कहने का अधिकार है. वह 'पीरजादा' हैं लेकिन सच से ज्यादा झूठ बोलते हैं. वे दरभंगा आए हैं तो उन्हें काम की बातें कहनी चाहिए. मिथिला के लोग बुद्धिजीवी हैं, वे उपयोगी बातें सुनना चाहते हैं, बेकार की बातें नहीं."
इसके साथ ही तेजस्वी ने कहा, "इस बार बिहार में बीजेपी की हालत खराब है, लोग पीएम के झूठे वादों से तंग आ चुके हैं. बिहार के साथ सौतेला व्यवहार किया गया है. उन्होंने बिहार के लिए कुछ नहीं किया है. राज्य की जनता समझ गई है कि उन्हें 'बड़का झूठा पार्टी' के लोगों को सबक सिखाना है- बिहार ने इस बार उन्हें हराने और केंद्र में इंडिया अलायंस की सरकार बनाने का फैसला किया है."
नूंह सामूहिक बलात्कार और दोहरे हत्याकांड: पंचकुला अदालत ने चार दोषियों को मौत की सजा सुनाई
जम्मू-कश्मीर के पुंछ में आतंकवादियों के हमले में वायु सेना के पांच जवान घायल
जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में भारतीय वायु सेना के जिस काफिले पर शनिवार को आतंकवादियों ने हमला किया था, उसे सुरक्षित निकाल लिया गया है. इस हमले में पांच जवान घायल हुए हैं. जिन्हें उत्तरी कमान के उधमपुर कमांड अस्तपाल ले जाया गया है. सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ अभी जारी है.
वायु सेना ने एक्स पर एक पोस्ट में बताया, "पुंछ जिले में शहसितार के करीब भारतीय वायु सेना के एक वाहन पर आतंकवादियों ने हमला किया था. सेना की स्थानीय इकाइयों द्वारा इलाके की घेराबंदी कर फिलहाल तलाशी अभियान जारी है. काफिला सुरक्षित है और आगे जांच चल रही है."
जिले के मेंढ़र इलाके में गुरसाई के जंगलों के पास आज दोपहर बाद आतंकवादियों ने वायु सेना के एक वाहन पर गोलीबारी शुरू कर दी थी.
राष्ट्रीय राइफल्स और अन्य सुरक्षा बलों के दस्तों ने तुरंत घटनास्थल पर पहुंचकर आतंकवादियों पर जवाबी कार्रवाई शुरू कर दी.
(इनपुट-आईएएनएस)