TDP प्रमुख एन चंद्रबाबू नायडू 12 जून को सुबह 9.27 बजे कृष्णा जिले के गन्नवरम में केसरपल्ली आईटी पार्क के पास आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेंगे
Govt Formation: सरकार गठन को लेकर पूरी हुई चर्चा, पीएम मोदी से मिले अमित शाह और जेपी नड्डा
एनडीए संसदीय दल के नेता के तौर पर नरेंद्र मोदी रविवार को शाम 7:15 बजे राष्ट्रपति भवन में प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू नरेंद्र मोदी को पीएम पद की शपथ दिलाएंगी. उनके साथ ही उनके कई मंत्रियों के भी पद और गोपनीयता की शपथ लेने की संभावना है.
बताया जा रहा है कि सरकार गठन के स्वरूप और मंत्रिमंडल गठन को लेकर फिलहाल चर्चा पूरी हो गई है. पिछले दो दिनों में एनडीए में शामिल सहयोगी दलों के नेताओं के साथ-साथ अपनी पार्टी के अंदर ही नेताओं से विचार-विमर्श करने के बाद बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और अमित शाह ने शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात कर उन्हें सारी जानकारियों से अवगत करा दिया है.
यह माना जा रहा है कि जेपी नड्डा और अमित शाह ने प्रधानमंत्री को सहयोगी दलों के नेताओं की भावनाओं के साथ-साथ बीजेपी से जुड़े तमाम समीकरणों की भी जानकारी से अवगत कराया होगा.
मंत्रिमंडल का गठन करना प्रधानमंत्री का विशेषाधिकार होता है इसलिए इस बारे में तमाम पक्षों, सहयोगी दलों और अपनी पार्टी की राय जानने के बाद अंतिम फैसला नरेंद्र मोदी ही करेंगे.
यह बताया जा रहा है कि कैबिनेट के सहयोगियों के नामों को लेकर नरेंद्र मोदी द्वारा अंतिम फैसला करने के बाद प्रोटोकॉल के तहत आज देर रात तक या फिर रविवार को सुबह उन तमाम सांसदों को फोन कर सूचित किया जाएगा, जिनका नाम रविवार शाम को 7:15 बजे प्रधानमंत्री के साथ मंत्री के रूप में शपथ लेने के लिए फाइनल हुआ है.
आपको बता दें कि पीएम आवास जाकर नरेंद्र मोदी को सारी रिपोर्ट देने से पहले शनिवार को ही बीजेपी के वरिष्ठ नेता अमित शाह के आवास पर शाह और पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की एक महत्वपूर्ण बैठक भी हुई थी. इससे एक दिन पहले शुक्रवार को जेपी नड्डा के आवास पर भी कई राउंड की मैराथन बैठक हुई थी. शुक्रवार की मैराथन बैठक में जेपी नड्डा, अमित शाह और राजनाथ सिंह ने एनडीए के सहयोगी दलों के नेताओं के साथ अलग-अलग बैठक कर मंत्रिमंडल के गठन को लेकर विचार-विमर्श किया था.
(इनपुट-आईएएनएस)
दिल्ली में NDA सरकार के शपथ ग्रहण की विशेष तैयारी, 1100 ट्रैफिक कर्मचारी रहेंगे तैनात
NDA सरकार के शपथ ग्रहण समारोह की तैयारियों के बारे में डीसीपी ट्रैफिक प्रशांत गौतम ने कहा, "हमने कल के शपथ ग्रहण समारोह के लिए व्यापक इंतजाम किए हैं...लगभग 1100 ट्रैफिक कर्मचारियों को तैनात किया गया है. एक एडवाइजरी जारी की गई है. शपथ ग्रहण समारोह में आने वाले विदेशी प्रतिनिधियों के लिए उचित इंतजाम किए गए हैं."
अग्निवीर योजना पर क्या बोले पप्पू यादव?
अग्निवीर योजना पर JD(U) प्रवक्ता केसी त्यागी के बयान पर पूर्णिया लोकसभा सीट से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव ने कहा, "निश्चित रूप से समीक्षा की ज़रूरत है, अग्निवीर को खत्म करना चाहिए. जहां तक UCC का सवाल है आप (BJP) अपने घटक दल से बात करें. मैं चंद्रबाबू और नीतीश कुमार से कहूंगा कि समाज में नफरत फैलाने वाले किसी प्रकार के कदम का आप समर्थन न करें."
Delhi Fire: शाहीन बाग इलाके में स्थित एक रेस्टोरेंट में लगी आग
दिल्ली के शाहीन बाग इलाके में स्थित एक रेस्टोरेंट में शनिवार को आग लग गई. जानकारी के मुताबिक, आग सबसे पहले बिजली के तारों में लगी जिसके बाद यह रेस्टोरेंट तक फैल गई. मौके पर दमकल की 18 गाड़ियां मौजूद हैं और आग बुझाने का काम जारी है.