Breaking News in Hindi Today Live Updates:
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी महाराष्ट्र के नासिक में स्वामी विवेकानंद की जयंती पर 27वें यूथ फेस्टिवल का उद्घाटन करेंगे.
इसके बाद वे फिर, मुंबई ट्रांस हार्बर लिंक का उद्घाटन करेंगे.
अमित शाह आज गांधीनगर में वाइब्रेंट गुजरात समिट के समापन सत्र को संबोधित करेंगे.
गणतंत्र दिवस परेड की रिहर्सल के तहत दिल्ली पुलिस ने जारी की ट्रैफिक एडवाइजरी.
सीट बंटवारे के फॉर्मूले पर चर्चा के लिए कांग्रेस गठबंधन समिति के सदस्य कल दिल्ली में झारखंड मुक्ति मोर्चा के नेताओं से मिलेंगे.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
राम मंदिर निर्माण समिति के अध्यक्ष नृपेंद्र मिश्रा, विश्व हिंदू परिषद के अंतर्राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष आलोक कुमार और आरएसएस नेता राम लाल ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को अयोध्या राम मंदिर 'प्राण प्रतिष्ठा' समारोह का निमंत्रण दिया
Jammu Kashmir: पुंछ में आतंकवादियों ने सेना के वाहन पर गोलीबारी की, जवानों ने की जवाबी फायरिंग
जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में शुक्रवार, 12 जनवरी को आतंकवादियों ने सेना के एक वाहन पर गोलीबारी की. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि पुंछ के खनेतर इलाके में आतंकवादियों ने सेना के एक वाहन पर गोलीबारी की.
एक सूत्र ने कहा, "वाहन में मौजूद सैनिकों ने जवाबी कार्रवाई की. किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है. अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है."
इसी जिले के डेरा की गली इलाके में 22 दिसंबर 2023 को आतंकियों ने सेना की गाड़ी पर घात लगाकर हमला किया था, जिसमें चार जवान शहीद हो गए थे.
शुक्रवार की गोलीबारी की घटना डेरा की गली से करीब 40 किलोमीटर दूर हुई है.
'बीजेपी के बैनर तले निमंत्रण पर नहीं जाएंगे', राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा पर बोले हिमाचल सीएम
हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सुक्खू ने कहा, "पार्टी कहीं नहीं कहा कि हम नहीं जाएंगे, पार्टी ने कहा है कि हम बीजेपी के बैनर तले जो निमंत्रण दिया गया है उसके तहत नहीं जाएंगे. भगवान राम के दरबार में जाने के लिए हमें किसी निमंत्रण की जरूरत नहीं है."