Breaking News in Hindi Today Live Updates: देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए पढ़ें क्विंट हिंदी का लाइव ब्लॉग. विदेश की कोई खबर हो या देश की राजनीति में कोई हलचल, मनोरंजन की दुनिया से लेकर खेल तक सबकुछ एक जगह पर.
BSP नेता आकाश आनंद ने आतंकवादियों से की बीजेपी सरकार की तुलना, सीतापुर में केस दर्ज
उत्तर प्रदेश के सीतापुर में बीएसपी प्रत्याशी महेंद्र यादव के समर्थन में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए बीएसपी के राष्ट्रीय कोआर्डिनेटर आकाश आनंद ने बीजेपी को लेकर विवादास्पद बयान दिया है.
उन्होंने करारा हमला बोलते हुए कहा कि बीजेपी की सरकार बुलडोजर की सरकार नहीं, आतंकवादियों की सरकार है. इस सरकरा ने मुल्क की आवाम को गुलाम बनाकर रखा है. अब समय आ गया है कि इस सरकार को हटाकर मायावती को प्रधानमंत्री बनाने के लिए वोट करें.
"अगर चुनाव आयोग को लगता है कि मैंने इस सरकार की तुलना आतंकवादियों से करके गलत किया हैं तो वो जमीन पर उतरकर देखें. गांव-गांव जाकर पता करें कि हमारी बहन- बेटियां, युवा और आवाम कैसे जी रही हैं. वह खुद समझ जाएंगे कि जो मैंने कहा वो गलत नहीं बिल्कुल सत्य है."
बीजेपी ने आकाश आनंद के खिलाफ सीतापुर में एफाईआर दर्ज कराया है. हिंसा के लिए उकसाने और भाषण में भड़काऊ भाषा का इस्तेमाल के मामले में आकाश आनंद के खिलाफ कोतवाली में केस दर्ज किया गया है.
सीतापुर के पुलिस अधीक्षक चक्रेश मिश्र ने बताया कि थाना कोतवाली नगर क्षेत्र के अंतर्गत चुनावी रैली में आचार संहिता उल्लंघन के मामले में आकाश आंनद समेत पांच बीएसपी नेताओं के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है.
आईपीसी की धारा 171सी, 153बी, 188, 502(2), और आरपी एक्ट की धारा 125 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है.
(इनपुट-आईएएनएस)
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Lok Sabha Election: ज्योतिरादित्य सिंधिया के गढ़ में राहुल और प्रियंका भरेंगी हुंकार
मध्य प्रदेश में तीसरे चरण में होने वाला लोकसभा चुनाव रोचक होता जा रहा है. कांग्रेस ने केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के क्षेत्र में पूरा जोर लगाना शुरू कर दिया है. अब राहुल और प्रियंका उनके गढ़ ग्वालियर-चंबल में हुंकार भरने वाले हैं.
राज्य में लोकसभा की कुल 29 सीटें हैं, जिनमें से तीसरे चरण में नौ ससंदीय क्षेत्र मुरैना, भिंड, ग्वालियर, गुना, सागर, विदिशा, भोपाल, राजगढ़ और बैतूल में 7 मई को मतदान होने वाला है. इन नौ सीटों में से चार सीटें मुरैना, भिंड, ग्वालियर व गुना ऐसे क्षेत्र हैं, जो ग्वालियर-चंबल क्षेत्र में आते हैं और इसे सिंधिया राजघराने के प्रभाव का क्षेत्र माना जाता है.
BSP Candidates List: BSP ने अमेठी से रवि प्रकाश मौर्या को दिया टिकट, आजमगढ़ से मैदान में सबीहा अंसारी
जम्मू-कश्मीर के सोनमर्ग में नदी में गिरा वाहन, छह लापता, तीन को बचाया
जम्मू-कश्मीर के गांदरबल जिले के सोनमर्ग हिल स्टेशन पर रविवार को एक यात्री वाहन नदी में गिर गया. इसके बाद उसमें सवार नौ लोगों में से तीन लोगों को बचा लिया गया, जबकि छह लापता हैं.
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि गगनगीर में एक टवेरा टैक्सी चालक के नियंत्रण से बाहर हो गई और श्रीनगर-लेह राजमार्ग पर तेज गति से बहती सिंध नदी में जा गिरी. हादसे में बचाए गए तीनी यात्रियों को गुंड के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती करा दिया गया है.
पुलिस, 34 असम राइफल्स, ग्रामीण यातायात पुलिस, नागरिक प्रशासन, स्थानीय लोग, एसडीआरएफ और एनडीआरएफ के जवान मौके पर लापता लोगों को बचाने के प्रयास में लगे हुए हैं.
(इनपुट-आईएएनएस)