Breaking News in Hindi Today Live Updates: देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए पढ़ें क्विंट हिंदी का लाइव ब्लॉग. विदेश की कोई खबर हो या देश की राजनीति में कोई हलचल, मनोरंजन की दुनिया से लेकर खेल तक सबकुछ एक जगह पर.
CAA पर बोले अजमेर शरीफ दरगाह के दीवान- भारत के मुसलमानों को डरने की जरूरत नहीं
अजमेर शरीफ दरगाह के दीवान और सज्जादा नशीन सैयद ज़ैनुल आबेदीन कहते हैं, "सीएए उन लोगों के लिए है जो म्यांमार, बांग्लादेश और अफगानिस्तान से पलायन करके भारत आए हैं. भारत के मुसलमान क्यों डरते हैं, यह उनके लिए नहीं है, न ही इससे (सीएए) नागरिकता रद्द होगी.''
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
AAP नेता सौरभ भारद्वाज का दावा-"2-3 दिन में CBI अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार करेगी"
प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा दिल्ली उत्पाद शुल्क नीति मामले में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को समन जारी करने पर दिल्ली मंत्री एवं AAP नेता सौरभ भारद्वाज ने कहा, "ये 7वां समन है ये मामला ईडी पहले ही कोर्ट ले जा चुकी है तो उन्हें कोर्ट के फैसले का इंतजार करना चाहिए. कोर्ट ने अरविंद केजरीवाल को 16 मार्च को बुलाया है तो इस तारीख में अभी समय है लेकिन फिर भी ईडी समन भेजकर अपनी जल्दबाजी दिखा रही है. हमें सूचना मिली है कि CBI भी अरविंद केजरीवाल को समन भेजने की तैयारी कर रही है और हमारे सूत्र ये भी कह रहे हैं कि आने वाले 2-3 दिन में CBI अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार करेगी."
AAP नेता आतिशी का दावा- "अगले 3-4 दिन में अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार कर लिया जाएगा"
दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दावा किया कि अरविंद केजरीवाल को आने वाले 3-4 दिनों में गिरफ्तार कर लिया जाएगा. बता दें कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को ED ने गुरुवार को 7वां समन जारी किया है.
आतिशी ने कहा, "हमें (AAP) धमकी मिली है कि अगर AAP ने इंडिया गठबंधन नहीं छोड़ा, तो फिर अगले दो दिनों में शनिवार या सोमवार को अरविंद केजरीवाल को सीआरपीसी की धारा 41 ए के तहत सीबीआई का नोटिस मिलेगा और उन्हें सीबीआई और ईडी द्वारा गिरफ्तार कर लिया जाएगा. AAP को धमकी दी जा रही है कि अगर AAP-कांग्रेस के बीच सीटों का बंटवारा हुआ तो अगले तीन-चार दिनों में अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.''