समाजवादी पार्टी पर बरसे SBSP चीफ ओमप्रकाश राजभर
SBSP प्रमुख और उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री ओ.पी. राजभर ने कहा, "उत्तर प्रदेश के पूर्वांचल की अपनी ताकत है. उस ताकत के दम पर समाजवादी पार्टी की सरकार में जो गुंडाराज था, उसे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने 7 साल के कार्यकाल में समाप्त किया. NDA के हम सभी घटक दल उत्तर प्रदेश की 80 लोकसभा सीटों पर जीत दिलाएंगे और नरेंद्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाएंगे."
दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने सीएम अरविंद केजरीवाल को लेकर क्या कहा?
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को ED के समन पर दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा, "जांच एजेंसी शराब घोटाले का पर्दाफाश करना चाहती है.अब जो तारीख न्यायालय ने दी है मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को उस पर जाना चाहिए और जांच में सहयोग करना चाहिए."
31 मार्च 2025 तक उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को गैस सिलेंडर पर मिलेगी सब्सिडी
केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने बताया, "आज कैबिनेट ने फैसला लिया है कि प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को 300 रुपए प्रति सिलेंडर की सब्सिडी दी जाती है, जिसकी अवधि 31 मार्च 2024 तक तक थी उसे 1 वर्ष के लिए बढ़ा दिया गया है. अब 300 रुपए प्रति सिलेंडर सब्सिडी का लाभ एक वर्ष में 12 सिलेंडर की सीमा तक 10 करोड़ से ज्यादा महिलाओं को मिलेगा."
कांग्रेस ने BJP का हाथ थामने वाली केरल के पद्मजा वेणुगोपाल ने पार्टी को लेकर क्या कहा?
बीजेपी में शामिल होने पर पूर्व कांग्रेस नेता और केरल के दिवंगत मुख्यमंत्री के. करुणाकरण की बेटी पद्मजा वेणुगोपाल ने कहा, "मैं कई वर्षों से कांग्रेस पार्टी से नाखुश थी, खासकर पिछले विधानसभा चुनाव से। मैंने हाईकमान से शिकायत की लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई. मेरे पिता का भी यही अनुभव था.वह बहुत नाखुश थे. इसलिए मैंने फैसला लिया."
बीजेपी नेता लॉकेट चटर्जी, अग्निमित्रा पॉल सहित कई नेताओं को बंगाल पुलिस ने हिरासत में लिया
बीजेपी नेता लॉकेट चटर्जी, अग्निमित्रा पॉल और बीजेपी महिला मोर्चा के सदस्यों को संदेशखाली जाते समय कोलकाता की न्यू टाउन पुलिस ने हिरासत में लिया गया.
बीजेपी नेता लॉकेट चटर्जी ने कहा, "पुलिस ने अवैध रूप से हमें हिरासत में लिया. आज ममता बनर्जी ने दिखा दिया कि नारी दिवस पर जो चेहरा वे दिखा रही हैं वो नकली है. ममता बनर्जी का असली चेहरा वो है जो वे हमारे साथ कर रही हैं. ममता बनर्जी ने ऐसा करके नारी दिवस पर नारियों का सम्मान किया है. उन्होंने(पुलिस) हमें सफेद कागज पर साइन करने के लिए कहा लेकिन हमने नहीं किए."