ADVERTISEMENTREMOVE AD

Eknath Shinde,फडणवीस ने किया शपथग्रहण- Maharashtra से आज की बड़ी खबरें

Uddhav Thackeray ने भी महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को शुभकामनाएं दीं

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
10:16 PM , 30 Jun

अठावले ने फडणवीस को बताया किंगमेकर, नई सरकार में अपनी पार्टी के लिए जगह मांगी

केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने गुरुवार को मांग की कि उनकी रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (अठावले) को एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली सरकार में जगह दी जाए. अठावले ने कहा कि उम्मीद थी कि शिंदे के विद्रोह के बाद बुधवार को शिवसेना के नेतृत्व वाली एमवीए सरकार गिरने के बाद बीजेपी नेता देवेंद्र फडणवीस मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे.

सामाजिक न्याय और अधिकारिता राज्य मंत्री ने कहा कि "लेकिन बीजेपी के अधिक विधायक होने के बावजूद शिंदे को मुख्यमंत्री घोषित करने का "आदर्श निर्णय" लेकर, फडणवीस एक "किंगमेकर" के रूप में उभरे हैं"

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

ADVERTISEMENTREMOVE AD
10:05 PM , 30 Jun

उद्धव ठाकरे ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को शुभकामनाएं दीं

शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने गुरुवार को एकनाथ शिंदे और देवेंद्र फडणवीस को क्रमशः महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेने के बाद बधाई दी.

9:29 PM , 30 Jun

हिंदुत्व को मानने वाली 2 पार्टियां अलग हो गई थी: शिवसेना विधायक

शिवसेना विधायक दीपक केसरकर ने कहा, हिंदुत्व को मानने वाली 2 पार्टियां अलग हो गई थी, आज फिर से साथ जुड़ गई है. हमारे 50 साथियों का योगदान महत्वपूर्ण है. वो चाहते थे कि शिंदे साहब को एक बार मुख्यमंत्री पद मिलना चाहिए, भाजपा ने इस फैसले को स्वीकार किया.

9:19 PM , 30 Jun

शिवसेना विधायक दीपक केसरकर ने कहा, 106 विधायक होने के बावजूद बीजेपी ने (एकनाथ शिंदे को सीएम बनाने का) यह फैसला लिया. इसका मतलब है कि उन्होंने बड़ा दिल दिखाया है. देवेंद्र फडणवीस कैबिनेट में आते हैं तो यह कैबिनेट के लिए एक ताकत होगी. दिल्ली से मंजूरी मिलने में मदद मिलेगी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

Published: 30 Jun 2022, 5:46 PM IST
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×