अठावले ने फडणवीस को बताया किंगमेकर, नई सरकार में अपनी पार्टी के लिए जगह मांगी
केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने गुरुवार को मांग की कि उनकी रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (अठावले) को एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली सरकार में जगह दी जाए. अठावले ने कहा कि उम्मीद थी कि शिंदे के विद्रोह के बाद बुधवार को शिवसेना के नेतृत्व वाली एमवीए सरकार गिरने के बाद बीजेपी नेता देवेंद्र फडणवीस मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे.
सामाजिक न्याय और अधिकारिता राज्य मंत्री ने कहा कि "लेकिन बीजेपी के अधिक विधायक होने के बावजूद शिंदे को मुख्यमंत्री घोषित करने का "आदर्श निर्णय" लेकर, फडणवीस एक "किंगमेकर" के रूप में उभरे हैं"
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
उद्धव ठाकरे ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को शुभकामनाएं दीं
शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने गुरुवार को एकनाथ शिंदे और देवेंद्र फडणवीस को क्रमशः महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेने के बाद बधाई दी.
हिंदुत्व को मानने वाली 2 पार्टियां अलग हो गई थी: शिवसेना विधायक
शिवसेना विधायक दीपक केसरकर ने कहा, हिंदुत्व को मानने वाली 2 पार्टियां अलग हो गई थी, आज फिर से साथ जुड़ गई है. हमारे 50 साथियों का योगदान महत्वपूर्ण है. वो चाहते थे कि शिंदे साहब को एक बार मुख्यमंत्री पद मिलना चाहिए, भाजपा ने इस फैसले को स्वीकार किया.
शिवसेना विधायक दीपक केसरकर ने कहा, 106 विधायक होने के बावजूद बीजेपी ने (एकनाथ शिंदे को सीएम बनाने का) यह फैसला लिया. इसका मतलब है कि उन्होंने बड़ा दिल दिखाया है. देवेंद्र फडणवीस कैबिनेट में आते हैं तो यह कैबिनेट के लिए एक ताकत होगी. दिल्ली से मंजूरी मिलने में मदद मिलेगी.