India Independence Day 2022 Live: देश की आजादी के 75 साल मना रहा है. पूरा देश 76वें स्वतंत्रता दिवस के जश्न में सराबोर है. दिल्ली का लाल किले से पीएम मोदी (Narendra Modi) ने नौंवी बार देश को संबोधित किया. अपने संबोधन में पीएम मोदी ने 2047 देश को विकसित राष्ट्र बनाने का लक्ष्य रखा. इसके लिए उन्होंने पांच प्रण लेने का आह्वाहन किया. पीएम ने परिवार-वाद की राजनीति और भ्रष्टाचार पर जमकर हमला बोला. इसके अलावा उन्हें कहा कि देश महिला स्वतंत्रता सेनानियों का ऋणी है और भारत को लोकतंत्र की जननी बताया. पीएम के स्पीच की सभी बातों सहित आप स्वतंत्रता दिवस से जुड़ी हर लेटेस्ट अपड़ेट यहां देख पाएंगे.
देश मना रहा 76वां गणतंत्र दिवस
पीएम मोदी का लाल किले से संबोधन
2047 तक देश को विकसित करने का लक्ष्य
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
अमृत काल में हमारा देश दुनिया को दिशा देने वाला बनेगा- उत्तराखंड CM
इसमें हम अपने स्वतंत्रता सेनानियों को याद कर रहे हैं. हमारी नई पीढ़ी का हमारे गौरवशाली इतिहास से परिचय हो रहा है. हम अमृत काल में प्रवेश कर रहे हैं. इस अमृत काल में हमारा देश दुनिया को दिशा देने वाला बनेगा. उस दिशा में हम आगे बढ़ रहे हैं: उत्तराखंड CM पुष्कर सिंह धामी
India Independence Day 2022 Live: परिवारवाद के सावल पर बोले राहुल गाांधी- कोई टिप्पणी नहीं
मैं इन चीजों पर कोई टिप्पणी नहीं करूंगा. सभी को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की 'आज हमारे सामने दो बड़ी चुनौतियां- भ्रष्टाचार और परिवारवाद और भाई-भतीजावाद' टिप्पणी के बारे में प्रश्न पूछे जाने पर कांग्रेस सांसद राहुल गांधी
India Independence Day 2022 Live: लोक सभा अध्यक्ष ओम बिरला ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया
दिल्ली में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर लोक सभा अध्यक्ष ओम बिरला ने अपने आवास पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया.