असम में पिछले 24 घंटे में कोरोना का 1 नया मामला सामने आया है. इस दौरान एक व्यक्ति ठीक होकर डिस्चार्ज हुआ और किसी की मृत्यु नहीं हुई. राज्य में सक्रिय मामलों की संख्या 18 है.
साउथ दिल्ली में मिली मृत बच्ची का हुआ पोस्टमार्टम, गला दबाने से मौत की आशंका
साउथ दिल्ली में एक बच्ची के ओवन में मृत मिलने के मामले पर साउथ दिल्ली की DCP बेनिता मैरी जयकर ने कहा कि कल शाम 4:30 बजे फोन आया कि एक बच्ची गुमशुदा है जिसके बाद हम उनके घर पहुंचे तो पता चला कि बच्ची मिल गई है और उसे अस्पताल लेकर गए हैं, अस्पताल पहुंचते ही डॉ. ने हमे बताया कि बच्ची मर चुकी है.
जांच में पता चला है कि आस-पास के लोगों ने ही बच्ची को ढूंढा था. पड़ोसियों ने उनके घर का कांच तोड़ा और अंदर मां थी और बेटा रो रहा था. जिसके बाद दूसरे फ्लोर पर बच्ची माइक्रोवेव के अंदर मिली. बच्ची के पिता का भी यही कहना है कि ये मां ने ही किया है.बेनिता मैरी जयकर, DCP, साउथ दिल्ली
उन्होंने आगे बताया कि आज बच्ची का पोस्टमार्टम हुआ है. डॉ. को लग रहा है कि बच्ची की गला दबाने से मौत हुई है. बच्ची के शरीर पर चोट के निशान भी मिले हैं लेकिन अभी रिपोर्ट नहीं आई है तो डॉ. कुछ नहीं बोल रहे हैं, लेकिन मां ने अब कबूल कर लिया है कि ये उसने ही किया है.
तमिलनाडु में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 9 के 48 नए मामले सामने आए, 89 मरीज ठीक हुए और एक भी मौत दर्ज नहीं हुई है. सक्रिय मामलों की संख्या 535 है.
ED ने पुष्पक ग्रुप की 6.45 करोड़ की संपत्ति कुर्क की
ED ने पुष्पक समूह की कंपनियों द्वारा विमुद्रीकरण धोखाधड़ी मामले में ठाण में 6.45 करोड़ रुपए की संपत्ति कुर्क की. इसमें महाराष्ट्र CM के बहनोई श्रीधर माधव पाटनकर के स्वामित्व वाले श्री साईबाबा गृहिणीर्मति प्राइवेट लिमिटेड से संबंधित नीलांबरी परियोजना के 11 फ्लैट है.