ADVERTISEMENTREMOVE AD

Britain : PM लिज ट्रस का फरमान : कर्मचारी टाई लगाएं और स्मार्ट दिखें

Britain PM Liz Trusss का फरमान : कर्मचारी टाई लगाएं और स्मार्ट दिखें

Published
story-hero-img
छोटा
मध्यम
बड़ा
ADVERTISEMENTREMOVE AD
लंदन, 8 सितंबर (आईएएनएस)। ब्रिटेन की नवनिर्वाचित प्रधानमंत्री लिज ट्रस ने अपने कर्मचारियों को निर्देश दिया है कि वे मैले-कुचैलेकपड़े पहनकर दफ्तर न आएं। साफ-सुथरे कपड़े पहनने के साथ टाई लगाएं और स्मार्ट दिखें, क्योंकि वह अपने पूर्ववर्ती से अलग छवि बनाना चाहती हैं।

डेली मेल की रिपोर्ट के अनुसार, प्रधानमंत्री ने अधिकारियों से स्पष्ट तौर पर कहा है कि डाउनिंग स्ट्रीट में बिना बटन वाले कॉलर का जमाना बोरिस जॉनसन के साथ चला गया।

जॉनसन के समय में नंबर 10 पर, उन्हें अक्सर एक कर्कश ड्रेसर के रूप में देखा जाता था और उनके विवादास्पद चीफ ऑफ स्टाफ डोमिनिक कमिंग्स पुरानी पोशाक पहनने के लिए कुख्यात थे।

एक पूर्व सरकारी सूत्र ने द टाइम्स को बताया कि कमिंग्स हमेशा ऐसे दिखते थे, जैसे वह एक बेंच से लुढ़क गए हों।

एक सूत्र ने समाचार पत्र को बताया कि लिज ट्रस ने आधिकारिक रूप से नियुक्त होने से पहले कर्मचारियों के सामने अपने इरादे स्पष्ट कर दिए थे। उन्होंने कहा था, आशा की जाती है कि कैबिनेट में फेरबदल के साथ स्मार्ट छवि जनता को पाटीर्गेट-युग से आगे बढ़ने में मदद करेगी जो टोरीज पर हावी है।

डेली मेल की रिपोर्ट के अनुसार, कोविड लॉकडाउन और प्रतिबंधों की अवधि के दौरान सांसदों और कर्मचारियों ने इमारत के भीतर कई पार्टियों का आयोजन किया था। इसके खुलासे के बाद किसी नंबर 10 की प्रतिष्ठा धूमिल हो गई थी।

कमिंग्स लंबे समय तक जॉनसन का दाहिना हाथ माने जाने वाले व्यक्ति थे, लेकिन उन्हें टाई पहने हुए कभी नहीं देखा गया था।

बताया गया है कि प्रधानमंत्री के पूर्व मुख्य सलाहकार विभिन्न प्रकार के बड़े ऊनी दुपट्टे, गिलेट, अनकटेड शर्ट और बैगी ट्राउजर पहनेंगे।

डेली मेल की रिपोर्ट के अनुसार, डाउनिंग स्ट्रीट के हॉल में घूमते समय उन्हें बेसबॉल कैप और टी-शर्ट पहनने के लिए कहा गया है।

--आईएएनएस

एसजीके/एएनएम

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×