ADVERTISEMENTREMOVE AD

Odisha के बालासोर में एक करोड़ रुपये से अधिक मूल्य की ब्राउन शुगर जब्त

पुलिस ने आरोपी द्वारा इस्तेमाल की गई मोटरसाइकिल भी बरामद कर ली है

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
ADVERTISEMENTREMOVE AD

ओडिशा के बालासोर जिले में अंतरराष्ट्रीय बाजार में एक करोड़ रुपये से अधिक मूल्य की 1.6 किलोग्राम ब्राउन शुगर जब्त की गई है। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

पुलिस ने कहा कि एक खुफिया इनपुट के आधार पर, ओडिशा अपराध शाखा के विशेष कार्य बल (एसटीएफ) की एक टीम ने सोमवार को बालासोर रेलवे स्टेशन के पास छापा मारा और मादक पदार्थों को दो तस्करों के कब्जे से जब्त किया।

गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान बालासोर जिले के निवासी एसके राजू और अमजद खान के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपी द्वारा इस्तेमाल की गई मोटरसाइकिल भी बरामद कर ली है।

आरोपी व्यक्तियों को जिला एवं सत्र न्यायाधीश की अदालत में भेज दिया गया। पुलिस ने कहा कि एसटीएफ ने नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्सटेंस (एनडीपीएस) अधिनियम, 1985 की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है।

टास्क फोर्स ने 2020 से अब तक 60 किलो से ज्यादा ब्राउन शुगर/हेरोइन, 202 ग्राम कोकीन, 111 क्विंटल गांजा, 750 ग्राम अफीम जब्त कर 162 ड्रग तस्करों को गिरफ्तार किया है।

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×