ADVERTISEMENTREMOVE AD

दिल्ली में 3.5 साल का रिकॉर्ड टूटा,  पेट्रोल की कीमत शिखर पर 

बजट में वित्त मंत्री ने पेट्रोल-डीजल पर एक्साइज ड्यूटी घटाने का फैसला किया है

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

दिल्ली में पेट्रोल की कीमतें साढ़े तीन साल में सबसे अधिक 73.05 रुपये प्रति लीटर तक पहुंच गई है. इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन के आंकड़ों से पता चलता है कि राजधानी में इससे पहले सबसे अधिक महंगा पेट्रोल जुलाई 2014 में बिका था.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
हालांकि बजट में वित्त मंत्री ने पेट्रोल-डीजल पर एक्साइज ड्यूटी घटाने का बड़ा फैसला किया है. लेकिन दूसरी तरफ उतना ही रोड सेस लगा दिया गया है. ऐसे में पेट्रोल-डीजल के सस्ता होने की संभावना कम हो गई.

बुधवार को दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 72.92 रुपये प्रति लीटर थी. इस दिन कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में पेट्रोल की कीमतें गुरुवार को क्रमश 75.74 रुपये, 80.91 रुपये और 75.77 रुपये प्रति लीटर रही.

इन शहरों में पेट्रोल की पिछली सबसे ज्यादा कीमत कोलकाता में साल 2014 के अगस्त में 76.14 रुपये, मुंबई में साल 2014 के जुलाई में 81.75 रुपये प्रति लीटर और चेन्नई में साल 2014 के अगस्त में 75.78 रुपये प्रति लीटर थी.

बुधवार को कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में पेट्रोल की कीमत क्रमश: 75.62 रुपये, 80.79 रुपये और 75.63 रुपये प्रति लीटर रही.

इसी प्रकार से डीजल की कीमतों में भी पिछले दो हफ्तों से बढ़ोतरी रोज नए रिकार्ड बना रही है और गुरुवार को यह चलन जारी रहा.

गुरुवार को दिल्ली में डीजल की कीमत 64.11 रुपये प्रति लीटर रही. वहीं, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में डीजल की कीमत क्रमश: 66.68 रुपये, 68.27 रुपये और 67.62 रुपये रही.

ये भी पढ़ें- Budget 2018: अलग-अलग सेक्टर में लिए गए बड़े फैसलों का पूरा ब्योरा

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×