ADVERTISEMENTREMOVE AD

बजट सत्र: आज संसद में विपक्ष के आरोपों का जवाब देंगे PM मोदी

PM नरेंद्र मोदी राहुल गांधी सहित विपक्षी नेताओं द्वारा लगाए गए आरोपों पर पलटवार कर सकते हैं.

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) संसद के बजट सत्र के दूसरे हफ्ते में लोकसभा और राज्यसभा में कांग्रेस सांसद राहुल गांधी सहित विपक्षी नेताओं द्वारा लगाए गए आरोपों पर पलटवार कर सकते हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर दोनों सदनों में चर्चा चल रही थी और इस दौरान कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी, लोकसभा में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी और विपक्षी दलों के कई सांसदों ने नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाले केंद्र की आलोचना की है. सरकार ने सदन के पटल पर जमकर हंगामा किया.

2 फरवरी को लोकसभा में विपक्ष की ओर से चर्चा शुरू करते हुए राहुल गांधी ने केंद्र सरकार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को घेरा था. कांग्रेस नेता ने मोदी सरकार पर देश में रोजगार के अवसर खत्म करने, छोटे और मध्यम उद्योगों को खत्म करने, गरीब और अमीर के बीच असमानता की खाई को बढ़ाने, गलत नीतियों के कारण चीन और पाकिस्तान सीमा पर राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए गंभीर खतरा पैदा होने देने का आरोप लगाया है.

इसके अलावा सरकार की आर्थिक, औद्योगिक, रणनीतिक, विदेशी, आंतरिक और बाहरी सुरक्षा नीतियों पर भी सवाल उठाए गए.

राहुल गांधी ने संघवाद और संवैधानिक संस्थाओं से जुड़े मुद्दों को लेकर भी प्रधानमंत्री पर तीखा हमला बोला था.

उन्होंने सरकार की आलोचना करते हुए यह भी कहा कि यूपीए सरकार ने अपने 10 साल के कार्यकाल में 27 करोड़ लोगों को गरीबी से बाहर निकाला, जबकि एनडीए सरकार ने 23 करोड़ लोगों को गरीबी में वापस धकेल दिया.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×