ADVERTISEMENTREMOVE AD

बुकर पुरस्कार को मिला नया प्रायोजक

बुकर पुरस्कार को मिला नया प्रायोजक

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
ADVERTISEMENTREMOVE AD

लंदन, 28 फरवरी (आईएएनएस)| बुकर पुरस्कार जल्द ही सिलिकॉन वैली बिलियन एयर और लेखक माइकल मोरिट्ज व उनकी पत्नी हैरीट हेमैन की चैरिटेबल संस्था 'क्रेंकस्टार्ट' द्वारा प्रायोजित किया जाएगा। द गार्डियन की रिपोर्ट के मुताबिक, मैन ग्रुप ने कहा था कि वह साहित्य उपन्यास के लिए दिए जाने वाले प्रतिष्ठित पुरस्कार के प्रायोजन को समाप्त कर रहा है, जिसके एक महीने बाद यह घोषणा हुई है। मैन ग्रुप 18 साल से पुरस्कार का प्रायोजन करता आ रहा है।

रिपोर्ट के मुताबिक, क्रेंकस्टार्ट ने बुकर पुरस्कार के लिए शुरुआती पांच साल के विशेष फंडिंग कार्यकाल की प्रतिबद्धता जताई है, इसमें अगले पांच वर्षो के लिए अनुबंध का नवीकरण का विकल्प भी शामिल है।

वे पुरस्कार को अपना नाम नहीं दंगे, जिसके कारण इसका नाम बुकर पुरस्कार ही रहेगा। मैन ग्रुप की स्पॉन्सरशिप एक जून को समाप्त हो रही है।  

(ये खबर सिंडिकेट फीड से ऑटो-पब्लिश की गई है. हेडलाइन को छोड़कर क्विंट हिंदी ने इस खबर में कोई बदलाव नहीं किया है.)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×