ADVERTISEMENTREMOVE AD

सरकार का प्रस्‍ताव- 2 लाख से ज्यादा कैश लेने पर 100% जुर्माना

कैश ट्रांजेक्शन के लिए रकम को तीन लाख से घटाकर दो लाख किए जाने का प्रस्‍ताव

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

कालेधन पर लगाम कसने के लिए केंद्र सरकार ने तीन लाख रुपये से अधिक के कैश ट्रांजेक्शन वाले प्रस्‍ताव में बदलाव किया है. अब तीन लाख रुपये तक की रकम को घटाकर दो लाख रुपये कर दिया गया है. नए प्रस्‍ताव के मुताबिक, दो लाख रुपये से ज्यादा कैश ट्रांजेक्शन करने पर 100 फीसदी जुर्माने का प्रावधान है.

राजस्व सचिव हसमुख अधिया ने जानकारी देते हुए बताया कि नकद लेन-देन करने पर भारी जुर्माना लगेगा. अगर कोई व्यक्ति दो लाख से अधिक की राशि कैश में लेता है, तो उसे उतनी ही राशि बतौर जुर्माना देनी होगी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
नए नियम के मुताबिक, ‘अगर आप तीन लाख रुपये कैश लेते हैं तो आपको तीन लाख रुपये का ही जुर्माना देना होगा. इसी तरह 50 लाख रुपये नकद लेने पर जुर्माना राशि 50 लाख रुपये ही होगी. ये जुर्माना उसी व्यक्ति को भरना होगा, जो नकद स्वीकार करेगा.’

अधिया ने कहा कि यह प्रावधान लोगों को बड़ी राशि के नकद लेनदेन से रोकने के लिए लाया गया है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×