बॉर्डर पार से पाकिस्तान की नापाक हरकतें लगातार जारी हैं. शनिवार को जम्मू-कश्मीर बॉर्डर पर पाकिस्तान ने सीजफायर उल्लंघन करते हुए फायरिंग की. घटना में एक मेजर सहित चार भारतीय सैनिक शहीद हो गए हैं.
घटना राजौरी के केरी सेक्टर की है. केरी के टोपा बरगट इलाके में शनिवार को दोपहर 12 बजे भारतीय पेट्रोलिंग टीम पर हमला किया गया.
रक्षा प्रवक्ता एनएन जोशी ने बताया कि पाकिस्तान की ओर से बिना उकसावे के की गई फायरिंग में मेजर मोहरकर प्रफुल्ल अंबादास, लांस नायक गुरमेल सिंह, लांस नायक कुलदीप सिंह और परगट सिंह शहीद हो गए हैं.
आर्मी ने कहा कि पाकिस्तानी फायरिंग का जोरदार जवाब दिया गया है. राजौरी जिले के दौरे पर चल रही जम्मू कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने घटना की निंदा की है.
शहीद मेजर अंबादास महाराष्ट्र के भंडारा जिले के रहने वाले हैं. उनके परिवार में उनकी पत्नी अवोली हैं. वहीं लांस नायक गुरमेल सिंह अमृतसर और परगट सिंह हरियाणा के करनाल से हैं. गुरमेल के परिवार में उनकी पत्नी और बेटी हैं. परगट सिंह के परिवार में अब उनकी पत्नी रमनप्रीत कौर और एक बेटा है.
लांस नायक कुलदीप सिंह को घायल अवस्था में हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था, जहां उनकी मौत हो गई. कुलदीप सिंह के दो बच्चे हैं.
इसी हफ्ते राज्यमंत्री हंसराज अहीर ने लोकसभा में बताया था कि इस साल जम्मू कश्मीर में अभी तक 881 सीजफायर उल्लंघन हुए हैं. इनमें 30 लोगों की मौत हुई है. इन लोगों में सैनिक और आम लोग शामिल हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)